विधि विश्वविद्यालयः CCTV की निगरानी में हो रही परीक्षा, फिर भी नहीं थम रही नकल
लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही है। यह परीक्षा सीसीटीवी से लेकर मानवीय निगरानी में परीक्षार्थियों की कड़ी जांच के बाद हो रही है, लेकिन आरोप लगाया गया है कि विश्वविद्यालय के टायलेट में भारी मात्रा में नकल सामग्री पाई गई है। विश्वविद्यालय ने इसका खंडन करते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर का कहना है कि नकलमुक्त और पूरी तरह अनुशासन में परीक्षा कराई जा रही है। नकल सामग्री मिलने की बात पूरी तरह गलत है। यह सामग्री विश्वविद्यालय परिसर के बाहर पाई गई है।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि एक छात्र जरूर मोबाइल फोन लेकर परीक्षा देने आया था, लेकिन ऐसा वह भूलवश किया था। पूछने के बाद उसे याद आया और उसने मोबाइल फोन जमा कर दिया। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व छात्रों का फोन जमा करवा लिया जाता है। कतिपय समाचार माध्यमों में नकल होने की बात प्रकाशित की जा रही है जो कि भ्रामक और गलत खबर है। इससे छात्रों और विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेः संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश शुरू, छात्र सेना में धर्मगुरु, अर्चक, पौरोहित्य कर्मकांड में बनेंगे दक्ष
