सुलतानपुर: देवर ने की भाभी संग रेप की कोशिश, असफल होनी पर दी धमकी, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। परिवार के भरण पोषण के लिए पति परदेश में है। घर पर रह रही उसके पत्नी से उसका छोटा भाई लगातार छेड़छाड़ करता रहता है। हद तो तब हो गई जब देवर ने भाभी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया। कुड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने पर शिकायती पत्र दिया है। 

महिला ने बताया कि उसके पति परिवार के भरण पोषण के लिए परदेश में रहते हैं। घर पर उनका देवर उसके साथ लगातार छेड़छाड़ करता चला आ रहा है। बीते 19 अप्रैल की सुबह चार बजे उसने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही वह उसका मुंह बंद कर गिरा निचा दिया और अश्लील हरकत करने के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। 

हल्ला गुहार पर किसी तरह उसकी इज्जत बची। जाते समय देवर ने धमकी दी कि तुम्हारे साथ संबंध बना कर रहूंगा नहीं तो दोनों बच्चों को मार दूंगा। कुड़वार थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

संबंधित समाचार