25 हजार 697 मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
नैनीताल, अमृत विचार। राज्य में जल्द ही निकाय चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर सरकार ने आरक्षण और वोटर लिस्ट जारी की है। जिसके आधार पर अब होने वाले चुनाव में 12 हजार 460 पुरुष और 13 हजार 42 महिला वोटर 12 सभासद और पालिकाध्यक्ष के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग से जारी मतदाता सूची के आधार पर नैनीताल में इस बार तीन हजार से अधिक वोटर कम हो गए हैं। लोगों का मानना है बीते साल नैनीताल के मैट्रोपोल, अवागढ़ क्षेत्र में हुई अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद वोटरों की संख्या में कमी आई है। शहर से अतिक्रमण हटाने के बाद अधिकांश लोग अपने मूल स्थानों को चले गए। जिसके चलते इस बार वोटर लिस्ट से करीब तीन हजार नाम गायब हैं।
नैनीताल में अधिकांश उम्मीदवार युवा
चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही निकाय चुनाव में दावेदारी करने वालों की संख्या में 95 प्रतिशत उम्मीदवार युवा हैं। चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे युवाओं का मानना है पिछले 20 साल में शहर के वार्डों में कोई कार्य नहीं हुए जगह जगह सड़कें टूटी हैं। विद्युत, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिनको दुरुस्त कर क्षेत्र की जनता को सरकार द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं को पहुंचा कर फायदा दिलाना है।
12 वार्ड में दर्जनभर से अधिक युवा निकाय चुनाव आजमा रहे भाग्य
जितेन्द्र पाडे जीनू, मोहित जोशी, काजल, कैलास, सार्दुल नेगी, विशाखा पवार, मनोज जगाती, नरेन्द्र बिष्ट, रोहित भाटिया, पवन जाटव, मोहित आर्य, संजय कुमार, कैलास अधिकारी समेत कई अन्य युवा नेता बनने को तैयार हैं।