पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
गोरक्षक ने की थी मामले की शिकायत, भेजा गया अपराध शाखा
पीलीभीत, अमृत विचार। ग्रामीणों द्वारा गोवंश तस्करी के आरोप में पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किए गए आरोपी को भैंस खरीदार बताकर क्लीन चिट देना सेहरामऊ इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला को महंगा पड़ गया। इस मामले को लेकर हुई शिकायत के बाद एक्शन लेते हुए एसपी अविनाश पांडेय ने इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी को थाने से हटा दिया है। उनको क्राइम बांच में नई तैनाती दी गई है। जबकि उनके स्थान पर सुनगढ़ी थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के तौर पर तैनात चल रहे संजय कुमार को सेहरामऊ उत्तरी थाने का नया प्रभारी बनाया है। हालांकि एसपी की ओर से जारी किए गए आदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्थानांतरित करने का जिक्र किया गया है। फिलहाल इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में खलबली मची रही।
मामला थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बहादुरपुर का था। गोरक्षकों के अनुसार 15 दिसंबर की देर शाम दो तस्कर गोवंशीय पशुओं को लेकर जा रहे थे। ग्रामीणों ने रात के अंधेर में पशुओं को ले जाते जब देखा तो रोकटोक की। इसके बाद एक तस्कर मौके से भाग गया था जबकि दूसरे को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। डायल 112 पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची थी और आरोपी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उधर, थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी का मामला होने से इन्कार कर दिया था। इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला का कहना था कि जिस युवक को तस्कर के संदेह में पकड़ा गया वह तो भैंस खरीदने के लिए पहुंचा था। उसका शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया था। इस पर गोरक्षकों की ओर से शिकायत एसपी से की गई थी। जिसके बाद इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी पर कार्रवाई तय मानी जा रही थी। अब शुक्रवार रात को जारी की गई तबादला सूची में इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी मृदुल कांत शुक्ला को थाने से हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया है। इसे उक्त मामले में हुई शिकायत का ही असर माना जा रहा है। बता दें कि इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला इससे पहले बरखेड़ा थाने में भी लापरवाही समेत अन्य गंभीर आरोप में घिरने के बाद हटाए गए थे। इसके बाद माधोटांडा थाने में भी उन पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करने के बजाए टालमटोल करने का आरोप लगा था। फिर उन्हें हाल में ही उन्हें सेहरामऊ उत्तरी की कमान सौंपी गई थी, लेकिन यहां पर भी शिकायत में घिर गए।
सतेंद्र कुमार बनाए गए एएचटीयू थाने के प्रभारी
सेहरामऊ उत्तरी थाने के इंस्पेक्टर के हटाए जाने के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को भी नई तैनाती दी गई है। जिसमें पुलिस लाइन में चल रहे इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने का प्रभारी बनाया गया है। सर्वेश कुमार को सुनगढ़ी थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के तौर पर तैनाती दी गई है। दरोगा विपुल कुमार को पूरनपुर कोतवाली, सुभाष चंद्र और संदीप प्रताप को थाना घुंघचिहाई में तैनाती दी गई है।