प्रयागराज: अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा, परिजनों ने घेरा अस्पताल...इलाज में लापरवाही का आरोप 

प्रयागराज: अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा, परिजनों ने घेरा अस्पताल...इलाज में लापरवाही का आरोप 
करछना में प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा करते परिजन

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। यमुनानगर के करछना थानांतर्गत एक प्राइवेट अस्पताल में डिलेवरी के दौरान प्रसूता की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बारा के छिड़िया तारागंज निवासी विनोद की पत्नी गर्भ से थी और प्रसव के लिए मायके करछना के बघेड़ा गांव आई थी। तीन दिन पहले बीआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार देर रात जच्चा बच्चा की मौत हो गई। शनिवार सुबह मौत पर नाराजगी जताते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि सीएमओ को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2024: महाकुंभ पर परिक्षेत्र के स्टेशनों पर रहेगी PAC, ट्रेनों में चढ़ने व उतरते समय बरती जाएगी विशेष सर्तकता