IND vs AUS : रविंद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल, अंग्रेजी में जवाब नहीं दिया तो भड़क गई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

IND vs AUS : रविंद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल, अंग्रेजी में जवाब नहीं दिया तो भड़क गई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर 2024 से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, 21 दिसंबर (शनिवार) को भारतीय टीम का एमसीजी में पहला प्रैक्टिस सेशन था। प्रैक्टिस सेशन के बीच रविंद्र जडेजा ने मीडिया को संबोधित किया। जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) के दौरान भारतीय पत्रकारों के सवालों के जवाब हिंदी में दिए। पीसी के अंत में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने जडेजा से अंग्रेजी में प्रश्न पूछा चाहा, हालांकि जडेजा ने ये कहकर पीसी छोड़ने का फैसला किया कि उन्हें बस पकड़नी है। लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई कैमरामैन ने बिना सहमति के बातचीत को रिकॉर्ड करना शुरू किया तो यहां माहौल गरमा गया।

भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख ने उन्हें समझाने की कोशिश की...यह PC सिर्फ भारतीय मीडिया के लिए थी। लकिन कुछ ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर्स ने भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख के साथ दुर्व्यवहार भी किया। आपको बता दें कि दो दिन पहले गुरुवार, 19 दिसंबर को चैनल-7 की महिला रिपोर्टर मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली से भिड़ गई थी। भारतीय टीम मेलबर्न में है। टीम इंडिया को वहां 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलना है।

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसे भारत ने 295 रनों से जीता था। फिर एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद गाबा टेस्ट ड्रॉ पर रहा। 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है।

ये भी पढे़ं : भारतीय हॉकी के लिए यादगार रहा वर्ष 2024, ओलंपिक पदक के साथ पीआर श्रीजेश को मिली मनचाही विदाई