मुग़लों के समय में ऐसे मनाई जाती थी दिवाली

मुग़लों के समय में ऐसे मनाई जाती थी दिवाली

‘जश्न-ए-चराग़ा’ यानी ‘दिवाली’ अक़बर से लेकर आखरी बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र तक सभी मुग़ल बादशाह दीवाली बड़े धूम धाम से मनाते थे। शाहजहां के दौर में रानियां, शहजादियां, शहजादे कुतुब मीनार से दिवाली की आतिशबाजी देखते थे। इंग्लेंड के यात्री एन्ड्रयू 1904 में दिल्ली आए और मुंशी ज़काउल्लाह से मिले। ज़काउल्लाह ने लाल किले के …

‘जश्न-ए-चराग़ा’ यानी ‘दिवाली’ अक़बर से लेकर आखरी बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र तक सभी मुग़ल बादशाह दीवाली बड़े धूम धाम से मनाते थे। शाहजहां के दौर में रानियां, शहजादियां, शहजादे कुतुब मीनार से दिवाली की आतिशबाजी देखते थे। इंग्लेंड के यात्री एन्ड्रयू 1904 में दिल्ली आए और मुंशी ज़काउल्लाह से मिले। ज़काउल्लाह ने लाल किले के अंदर का रहन-सहन, अदब-ओ-अहतराम देखा था। जिसे एन्ड्रयू ने किताब “Zakaullah of Delhi” में तफसील से लिखा है, उन दिनों हिंदू-मुसलमान धार्मिक त्योहारों को साथ मिलकर मनाते थे। दोनों एक दूसरे के जश्न में दिल से शामिल होते थे।

दीवाली की तैयारियां किले में महीनों पहले से शुरू होती थी। आगरा, मथुरा, भोपाल, लखनऊ से बेहतर हलवाई बुलवाए जाते थे। मिठाई बनाने के लिए देसी घी गांवों से लिया जाता था। महल के अंदर से लेकर बाहर और आस पास की जगहें रोशन कर दी जाती थी। मुगल बादशाह अकबर के शासन काल में दिवाली के जश्न की शुरुआत आगरा से की गई। वहीं शाहजहां ने भी रोशनी के इस त्योहार को उतनी ही शिद्दत से मनाया। उसी दौर में ‘आकाश दिये’ की शुरुआत हुई।

दिवाली के लिए आतिशबाज़ी, जामा मस्जिद के पीछे के इलाके पाइवालान से आती, बादशाह महल को जगमग करने का हुक्म देते। लाल किले में 40 यार्ड ऊंचा बड़ा मशाल लगाया जाता था जो दिवाली वाली रात जलता था। जिसकी रोशनी लालकिले से चांदनी चौक तक जाती थी। इस मशाल जैसे दिये में 100 किलो से ज्यादा रूई, सरसों का तेल लगता था। दिये में रूई की बत्ती और तेल डालने के लिए बड़ी सीढ़ी का इस्तेमाल होता और ये मशाल रात भर लाल किले को रौशन करता।

ताजा समाचार

Pahalgam Terror Attack : मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनहगार, सर्वदलीय बैठक समाप्त, जानिये हर अपडेट
Kanpur: सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने निकाला कैंडिल मार्च, आतंकी हमले की निंदा की, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के लगे नारे
लखीमपुर खीरी: बकरी चरा रही महिला पर बाघ के हमले से ग्रामीणों में फैली दहशत 
सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने घर में लगाया फंदा, बेटे ने दरवाजा तोड़कर मां को बचाया
Kanpur: लायर्स क्लब ने आतंकी हमले में दिवंगत लोगों को दी श्रद्धांजलि, अधिवक्ता बोले- पहलगाम हमला देश की अस्मिता पर हमला है
धोखाधड़ी का खेल :  रो हाउस बनाने का झांसा देकर दंपति ने ऐंठे 7 लाख रुपये