पुनर्वास विश्वविद्यालयः विवेक राणा ने एशिया पैसिफिक गेम्स मलेशिया में जीता कांस्य

पुनर्वास विश्वविद्यालयः विवेक राणा ने एशिया पैसिफिक गेम्स मलेशिया में जीता कांस्य

लखनऊ, अमृत विचार: मलेशिया के क्वालालंपुर में आयोजित 10 वें एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स- 2024 में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्र विवेक राणा ने कांस्य जीता है। स्वदेश वापसी पर कुलपति डॉ. संजय सिंह ने उनका सम्मान करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय और देश के लिए गर्व का विषय है। विवेक राणा पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के मूक बधिर छात्र हैं। 1 से 8 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने 800 मीटर रेस, 2 मिनट 3 सेकंड 99 माइक्रो सेकंड में तय कर तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है। प्रथम स्थान पर ईरान के पैरा खिलाडी अहमद रवयेह ने रेस को 2 मिनट 3 सेकंड 9 माइक्रो सेकंड में तय कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विवेक राणा शुक्रवार को स्वदेश आकर विश्वविद्यालय पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस छात्र ने भौतिक अवरोधों को तोड़ते हुए जिस प्रकार देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई वह आज की पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। इस अवसर पर प्रो. पी राजीवनयन ने कहा कि पुनर्वास विश्वविद्यालय पैरा खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

पैरागेम्स के लिए विश्वविद्यालय बनेगा केंद्र
कुलपति ने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पैरा खेलों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित होगा। पिछले पैराओलंपिक खेलों के दौरान भी विश्वविद्यालय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया था। उल्लेखनीय है कि पैराओलंपिक विजेता चंदू चैंपियन के सुझाव पर विश्वविद्यालय पैराओलंपिक खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक का तरण ताल तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ेः Vijay Hazare Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कलाई के स्पिनर के लिए सभी की निगाहें वरुण चक्रवर्ती पर होंगी

ताजा समाचार

मैनपुरी न्यूज: पानी का जग छूने पर शिक्षिका ने दलित छात्रों को पीटा, निलंबित
Kanpur में नवीन मार्केट के व्यापारी बोले- निर्माण कार्यों ने छीन ली रौनक, कारोबार पूरी तरह चौपट, दुकानें हुईं धूल-धूसरित
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ट्रक पलटने से छह लोगों की मौत
कोर्स जल्द पूरा करके खूब रिवीजन करें: मेधावियों ने CAT एग्जाम में सफलता के लिए बताए गुरुमंत्र, कहा- सोशल मीडिया भी जरूरी
IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट में शीर्ष क्रम से बेहतर प्रदर्शन चाहते हैं रविंद्र जडेजा, जानिए क्या बोले
अमेठी: पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा एसडीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठा किसान संगठन