फरीदपुर टोल प्लाजा: अब संसद में उठेगा मामला, सांसद की अर्जी स्वीकार, गडकरी लोकसभा में देंगे जवाब

फरीदपुर टोल प्लाजा: अब संसद में उठेगा मामला, सांसद की अर्जी स्वीकार, गडकरी लोकसभा में देंगे जवाब

बरेली, अमृत विचार : फरीदपुर में एनएचएआई के अवैध टोल प्लाजा पर अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लोकसभा में जवाब देना पड़ेगा। आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य ने शुक्रवार को इस संबंध में सवाल दाखिल किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

दो टोल प्लाजा के बीच न्यूनतम 60 किमी दूरी का मानक है लेकिन फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा से सिर्फ 42 किमी दूर फरीदपुर में भी दो साल पहले एनएचएआई ने टोल वसूली शुरू कर दी थी। इसी आधार पर सांसद नीरज मौर्य ने निर्वाचित होने के कुछ ही समय बाद फरीदपुर के टोल प्लाजा को अवैध बताते हुए नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। गडकरी ने इस पर जांच का निर्देश दिया था। इसके बावजूद एनएचएआई अफसरों ने जांच नहीं की तो पिछले दिनों मौर्य दिल्ली में गडकरी से सीधे मिले, जिस पर गडकरी ने दोबारा अफसरों से रिपोर्ट मांगी, लेकिन इस बार भी अब तक कोई नतीजा नहीं निकला।

नीरज मौर्य ने बताया कि लोकसभा में नियमों के तहत हर रोज सांसद अपने लिखित सवाल एक बॉक्स में डालते हैं। इनमें रोज 20 सांसदों के सवाल नियम 377 के अधीन स्वीकार किए जाते हैं। उनके फरीदपुर टोल प्लाजा से संबंधित सवाल को स्वीकार कर लिया गया है। स्पीकर के जरिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से इस पर जवाब मांगा जाएगा। इसके बाद मंत्री लोकसभा में जवाब देंगे। सांसद ने कहा कि नितिन गडकरी उनको आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। फरीदपुर में टोल से गुजरने वाले 20-22 हजार वाहनों से लाखों की अवैध वसूली हो रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 7 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, शुरू होने के करीब 96 और औद्योगिक इकाइयां, उद्याेग विभाग का दावा

ताजा समाचार

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ट्रक पलटने से छह लोगों की मौत
कोर्स जल्द पूरा करके खूब रिवीजन करें: मेधावियों ने CAT एग्जाम में सफलता के लिए बताए गुरुमंत्र, कहा- सोशल मीडिया भी जरूरी
IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट में शीर्ष क्रम से बेहतर प्रदर्शन चाहते हैं रविंद्र जडेजा, जानिए क्या बोले
अमेठी: पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा एसडीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठा किसान संगठन
पार्सल में विस्फोट होने से मचा हड़कंप, दो लोग घायल...एक गिरफ्तार 
आंबेडकर विवाद: अमित शाह के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन, पयागपुर में पूर्व विधायक समेत कई हाउस अरेस्ट