निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की रफ्तार धीमी

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की रफ्तार धीमी

हल्द्वानी, अमृत विचार: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की अपेक्षा कांग्रेस की तैयारी धीमी चल रही है। विगत दिनों रामनगर में हुई बैठक के बाद कांग्रेस की कोई बैठक नहीं हुई। कहा जा रहा था कि हल्द्वानी में भी कांग्रेस की बैठक शीघ्र होगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

भाजपा ने निकाय चुनाव की तैयारी पूरी तरह से शुरू कर दी है। संगठन के नेतृत्व के निर्देश पर पर्यवेक्षेकों ने सभी निकायों में दावेदारों के नाम टटोल लिए हैं। पर्यवेक्षक इसकी रिपोर्ट संगठन में उच्चस्तर पर देंगे। जिसके बाद फाइनल नाम पर चर्चा होगी। भाजपा से कई दावेदार भी सामने आ गए हैं। इधर कांग्रेस की बात करें तो हल्द्वानी में एक करीब 20 दिन पूर्व स्वराज आश्रम में मेयर टिकट के दावेदारों ने जिला प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल के सामने अपनी दावेदारी रखी थी। इसके बाद सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हो गई। जिस वजह से कांग्रेस के ज्यादातर दावेदार रेस से बाहर हो गए। ओबीसी आरक्षण घोषित हुए करीब एक सप्ताह का समय बीत गया है। इस दौरान भाजपा में दावेदारों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है लेकिन उधर कांग्रेस में अभी माहौल ठंडा ही दिख रहा है। हल्द्वानी में भी नए सिरे से दावेदारों के साथ कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की बैठक होनी थी लेकिन अब यह बैठक कब होगी इस पर संशय बना हुआ है। शुरू में कांग्रेस नवीन वर्मा को अपना स्वाभाविक प्रत्याशी बता रही थी लेकिन बाद में वर्मा भाजपा में चले गए। इस बीच खबर उठी कि भाजपा से कोई बड़ा चेहरा कांग्रेस में शामिल हो सकता है लेकिन अब इसकी भी संभावना भी कम दिख रही है।

---------

कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, जिला प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल आदि वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रहे हैं। कांग्रेस पूरी तरह से तैयारी में जुटी है। साथ ही सरकार की नीतियों को लेकर सड़क पर भी संघर्ष जारी है।-राहुल छिम्वाल, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

ताजा समाचार

कोर्स जल्द पूरा करके खूब रिवीजन करें: मेधावियों ने CAT एग्जाम में सफलता के लिए बताए गुरुमंत्र, कहा- सोशल मीडिया भी जरूरी
IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट में शीर्ष क्रम से बेहतर प्रदर्शन चाहते हैं रविंद्र जडेजा, जानिए क्या बोले
अमेठी: पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा एसडीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठा किसान संगठन
पार्सल में विस्फोट होने से मचा हड़कंप, दो लोग घायल...एक गिरफ्तार 
आंबेडकर विवाद: अमित शाह के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन, पयागपुर में पूर्व विधायक समेत कई हाउस अरेस्ट
प्रयागराज: अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा, परिजनों ने घेरा अस्पताल...इलाज में लापरवाही का आरोप