बहराइच में रूह कंपा देना वाला सड़क हादसा, नायब तहसीलदार निलंबित, चालक के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला
बहराइच, अमृत विचार। जिला मुख्यालय स्थित सेंटर की जांच कर वापस जा रहे नायब तहसीलदार के वाहन में एक युवक फंस गया, जो लगभग 35 किलोमीटर तक घसीटता हुआ तहसील में पहुंच गया। तब लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मामले की शिथिलता पर नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। जबकि चालक के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कृष्ण नगर कालोनी निवासी नरेंद्र कुमार हालदार (35) पुत्र राधेश्याम हालदार सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ अपनी भांजी को बाइक छोड़ने गए थे। गुरुवार को वहां से वह वापस घर के लिए रवाना हुआ। नानपारा-बहराइच मार्ग पर राम गांव थाना क्षेत्र में चौपाल सागर के पास उनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी और वो सड़क पर गिर गया था।
इधर जिला मुख्यालय से सेंटर की जांच कर नायब तहसीलदार, तहसीलदार के सरकारी वाहन से नानपारा जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर पड़े नरेंद्र कुमार वाहन में फंस गया। लेकिन इस हादसे की भनक तक चालक को नहीं लगी और बिना ध्यान दिए नरेंद्र कुमार को घसीटता हुआ नानपारा तहसील लेकर पहुंच गया। जहां पर गाड़ी आगे पीछे करते समय मृत हालत में नरेंद्र कुमार जमीन पर गिरा पड़ा। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर राम गांव थाने और कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं राम गांव थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मामले को गंभीरता से लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार बलहा शैलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया है। मालूम हो कि वाहन में चालक के अलावा गार्ड और नायब तहसीलदार भी बैठे थे। लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी। सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया कि चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में अन्य का नाम बढ़ाया जा सकता है।
वाहन को आगे पीछे करने पर गिरा शव
जिला मुख्यालय से नायब तहसीलदार शैलेश कुमार अवस्थी का वाहन नानपारा तहसील में रात आठ से नौ के मध्य पहुंचा। जब चालक ने वाहन बैक किया, तब नरेंद्र कुमार का शव नीचे गिरा। इस पर एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने पुलिस को सूचना दी।
बहराइच:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 20, 2024
हादसे पर कार्रवाई, नायब तहसीलदार निलंबित, चालक पर केस
नायब तहसीलदार के वाहन में फंसे युवक की हुई मौत
वाहन में बैठे थे चालक समेत तीन लोग, किसी ने नहीं दिया ध्यान pic.twitter.com/hY6ESfG2Rh
यह भी पढ़ें:-Delhi Bomb Threat: ई-मेल के जरिए DPS को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी