लखीमपुर से रिफाइंड के पीपों से भरा ट्रक लूटने वाला गिरफ्तार, बदायूं पुलिस पकड़कर ले गई अपने साथ
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: बदायूं में रिफाइंड के पीपों से भरे ट्रक लूट मामले में एक बार फिर बदायूं पुलिस लखीमपुर खीरी पहुंची। टीम एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। घटना में शामिल आरोपियों में तीन आरोपी लखीमपुर खीरी के हैं। हाईकोर्ट ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है।
बता दें कि थाना स्वरूप नगर निवासी सरबजीत 17 जनवरी 2025 को कृष्णा रिफाइनरी वीरगंज नेपाल से रिफाइंड आइल भरकर दिल्ली के लिए चला था। टोल टैक्स बचाने के लिये उसने शाहजहांपुर-बदायूं मार्ग से दिल्ली के लिए निकला था। 22 जनवरी की रात करीब 12.00 बजे वह दाता गंज कस्बे से 04 किलोमीटर बदायूं की तरफ निकला। तभी एक सफेद रंग की कार ने ओवरटेक कर ट्रक रुकवा लिया और उसे ट्रक से उतारकर अपनी कार में बैठा लिया।
कार में बैठाने के बाद उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद वह बेसुध हो गया और उसे बेहोशी की हालत में थाना मुजरिया क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर ग्राम सब्दलपुर के पास सड़क किनारे डालकर ट्रक लूट ले गए थे। थाना मुजरिया पुलिस ने चालक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बदायूं पुलिस ने पकड़े गए कुछ लोगों की निशानदेही पर राजापुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक राइस मिल पर छापेमारी की थी। हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा था।
पुलिस ने राइस मिल के मालिक मनीष गुप्ता और उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने मैसर्स गोविंद इंडस्ट्रीज मैन्युफेक्चर आफ माइक्रो न्यूट्रियन्स फर्टिलाइजर एंड पेस्टिसाइड फार्मूलेशन के मालिक रितिक गुप्ता और मनीष गुप्ता के हाथ रिफाइंड 12 लाख रुपये में बेच देने की बात कबूली थी। खरीद फरोख्त का काम यहीं पर नहीं बंद हुआ। मनीष गुप्ता ने रिफाइंड नमकीन फैक्ट्री के मालिक दीपू गुप्ता व शिव कुमार तोलानी निवासी पंजाबी कॉलोनी लखीमपुर को बेच दिया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने नमकीन फैक्ट्री से और मनीष के पास से ट्रक, 14 लाख रुपए और 293 भरे व खाली डब्बे और एक कार बरामद किए थे। पुलिस ने चालक सर्वजीत निवासी दिल्ली, पलविंदर निवासी मैगलगंज, मनीष गुप्ता और उसके बेटे रितिक गुप्ता निवासी मुन्नूगंज कस्बा गोला को पहले ही जेल भेज चुकी है।
गुरुवार को बदायूं पुलिस एक बार फिर से लखीमपुर खीरी पहुंची। पुलिस ने आरोपी अखिल गुप्ता निवासी घासमंडी कोतवाली सदर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। इधर, नमकीन फैक्ट्री के मालिक शिव सागर तोलानी निवासी पंजाबी कॉलोनी और दीपू गुप्ता ने पुलिस से बचने के लिए कई दिनों तक गायब रहे। अब दोनों आरोपियों ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल करते हुए स्टे ले लिया है। इस बात की पुष्टि बदायूं पुलिस ने की है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
