यूपी विधानसभा सत्र: मायावती की योगी सरकार से अपील, 'गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से लोगों को राहत देने के लिए शुरू करे योजनाएं '

यूपी विधानसभा सत्र: मायावती की योगी सरकार से अपील, 'गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से लोगों को राहत देने के लिए शुरू करे योजनाएं '

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को विधानसभा के चालू सत्र में कुछ योजनाएं शुरू करनी चाहिए, जिनसे गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके।

मायावती ने 'एक्स' पर पोस्ट किया,‘‘उत्तर प्रदेश में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके।'’’ उन्होंने कहा,''इससे इनको कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी। इनकी ओर से पार्टी की यह ख़ास अपील है।'' उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यों वाली विधानसभा में बसपा का सिर्फ एक सदस्य है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ हैंडबाल टीम के चयन ट्रायल 26 और 27 को, बाराबंकी में आयोजित होगी प्रतियोगिता