ऋचा बनीं हल्द्वानी की नगर आयुक्त, इन पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले
On
अमृत विचार, हल्द्वानी। शासन ने 7 आईएएस / पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। आईएएस अधिकारियों में विशाल मिश्रा को नगर आयुक्त हल्द्वानी से प्रबंध निदेशक, जीएमवीएन मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन बनाया गया है। हिमांशु खुराना को अपर सचिव जलागम, अपर निदेशक/ पीडी जलागम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
नमामि बंसल को नगर आयुक्त देहरादून बनाया गया है। प्रशांत आर्या से एमडी जीएमवीएन का प्रभार वापस लिया गया है। पीसीएस अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल ऋच्चा सिंह को नगर आयुक्त, नगर निगम, हल्द्वानी बनाया गया है। वहीं, डिप्टी कलेक्टर, अल्मोड़ा जयवर्द्धन शर्मा को एडीएम (प्रशासन) हरिद्वार और योगेंद्र सिंह को एडीएम पिथौरागढ़ बनाया गया है।