रामपुर: चौकीदार और पंचर मिस्त्री की हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार
पुलिस ने 36 घंटे के अंदर किया खुलासा, घायल को कराया अस्पताल में भर्ती
रामपुर, अमृत विचार। नेशनल हाईवे स्थित पनवड़िया में दुकान पर सो रहे चौकीदार और पंचर मिस्त्री की हत्या करने के मामले में पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी विक्की को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी ने अस्पताल पहुंचकर उससे जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि युवक मजदूरी करता था। वह जगह-जगह खड़ा हो जाता था। जिसके चलते चौकीदार उसको परेशान किया करते थे। टोका- टाकी से परेशान हो जाने के कारण युवक ने परेशान होकर दोनों बुजुर्गों को मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अहमदनगर जागीर निवासी 65 वर्षीय फरजंद अली के बेटे शाकिर अली की हाईवे स्थित पनवड़िया में पंचर जोड़ने की दुकान है। फरजंद अली रात को दुकान पर सोते थे। सोमवार की सुबह फरजंद अली का बेटा शाकिर दुकान पर पहुंचा था। अपने पिता को आवाज दी लेकिन वह चारपाई से नहीं उठे थे। शाकिर ने उसके बाद पिता की चादर हटाई तो उनके सिर में चोट थी। खून बह रहा था। 200 मीटर की दूरी पर राजद्वारा निवासी 68 वर्षीय ताहिर एक वर्कशाप पर चौकीदार था। उसका शव भी चारपाई पर मिला था। जिसके बाद सनसनी फैल गई थी। इस मामले में डीआईजी और एसपी ने पांच टीमों को गठन किया था। उसके बाद टीमें लगातार छापेमारी कर रही थीं। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों व मैनुअल इंटेलिजेंस, आपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरों की सहायता ली।
पुलिस पर झोंक दिया फायर
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि दो हत्याओं में विक्की पुत्र अर्जुन सिंह निवासी शेराघाट थाना बैरीनाग थाना पिथौरागढ़ उत्तराखंड शामिल है। जोकि आगापुर का मझरा कोसी नदी घाट खंडरनुमा आंगनबाड़ी केंद्र व श्मशान घाट के पास बैग लेकर कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे, तो पुलिस को देखकर आरोपी विक्की आंगनबाड़ी केंद्र की आड़ में होकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ के लिए की गई जवाबी फायरिंग में विक्की के पैर में गोली लग गई।
ये सामान किया गया बरामद
तलाशी में उसके पास से एक तमंचा जेब से 4 जिन्दा कारतूस, मृतक ताहिर खान का आधार कार्ड और 800 रुपये, मृतक फरजन्द की एसबीआई की पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड व मृतक फरजन्द के 450 रुपये एवं मृतक ताहिर के के बेटे शाकिर अली की एसबीआई पासबुक को बरामद किया गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
टोका-टोकी से आग बबूला था आरोपी
एसपी ने अस्पताल पहुंचकर उससे जानकारी ली। जहां आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक फरजंद व ताहिर अक्सर अनावश्यक टोका टाकी करते थे। जिससे क्षुब्ध होकर योजनाबद्ध तरीके से ताहिर को मारने के लिए एक लकड़ी की फंटी उठाई और उससे उसके सर व चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुनः दूसरी फन्टी लाया और कुछ दूरी पर फरजन्द की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि यह अक्सर रोडवेज और मालगोदाम के आसपास घूमता रहता था। जिसका लोग विरोध करते थे। चौकीदार ने भी आपत्ति जताई थी। दो वर्ष से रामपुर में रहकर आरोपी मजदूरी करता था। इसका अपराधिक इतिहास है। पहले भी एक व्यक्ति की हत्या में जेल चला गया था।
ये भी पढ़ें - रामपुर : गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली