कानपुर में एकता हत्याकांड में पुलिस चार्जशीट लगाने की कर रही तैयारी: फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कर दी थी और शव को जिलाधिकारी कंपाउंड के ठीक बगल में स्थित ऑफिसर्स कालोनी में गड्ढा खोदकर दफना दिया था। इस मामले में पुलिस चार्जशीट लगाने की तैयारी कर रही है, हालांकि अभी तक फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है। स्कल (खोपड़ी) की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस मामले में चार्जशीट लगा देगी। इसी दौरान एकता की लिखी हुई एक चिट्ठी उसकी मां को मिली है, जिसको पुलिस कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
एकता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दौरान उसके चेहरे पर फ्रैक्चर की बात सामने आई थी। इसलिए डॉक्टर ने उसके स्कल (खोपड़ी) को जांच के लिए भेजा था। ये जानकारी करनी थी कि चेहरे की चोट एंटी मार्टम है या पोस्टमार्टम। ये भी कहा गया कि संभावना ये भी है कि स्केलटन निकालने के दौरान कोई नुकीला हथियार चेहरे पर तो नहीं लग गया जिससे हड्डी टूट गई हो। ये भी बात सामने आई कि विमल ने चेहरे पर घूसा मारा था। जिससे उसकी हड्डी टूट गई हो।
इसकी जांच के लिए एकता के स्कल को पुलिस कानपुर, कन्नौज, झांसी और लखनऊ तक ले गी। जांच न हो पाने की स्थिति में 14 दिसंबर को स्कल फिर से पोस्टमार्टम हाउस कानपुर आ गया। मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला के अनुसार डॉक्टर से कहा गया कि इसकी जांच के लिए एक्सरे मार्क कर दें। इसके बाद एक्सरे कराया गया।
जिसकी फिल्म लेकर लखनऊ की फोरेंसिक लैब कांस्टेबल को भेजा गया है। किसी भी लैब ने एकता का स्कल लेने से इंकार कर दिया। पुलिस अब इस स्कल का अंतिम संस्कार करने का मन बना रही है। इंस्पेक्टर के अनुसार फोरेंसिक विभाग को एक बार फिर से रिमाइंडर भेजा गया है।
पुलिस ने विमल के खिलाफ तमाम तरह के साक्ष्य एकत्र किए हैं। जिससे उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान कहीं भी विमल ने एकता से संबंध बनाने या दुष्कर्म करने जैसी बात कुबूल नहीं की थी।