बहराइच: किशोर की मौत होने के बाद भी ट्रैक्टर से रौंदता रहा, 17 टुकड़ों में बरमाद हुआ शव, पढ़िए खौफनाक वारदात की पूरी कहानी
बहराइच, अमृत विचार। जिले के गायत्री नगर मोहल्ला निवासी एक किशोर 10 दिन पूर्व लापता हो गया था। इलाज कराने के बजाय ट्रैक्टर मालिक और सहयोगी ने किशोर की हत्या कर अंगों को इधर उधर फेंक दिया। पुलिस ने किशोर के शरीर के 17 टुकड़े बरामद कर उसे जांच के लिए रखा है। साथ ही ट्रैक्टर मालिक और सहयोगी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिसिया थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला गायत्री नगर निवासी विक्रम (15) पुत्र मुनीजर मोहल्ला निवासी संजय वर्मा के यहां काम करता था। खेत जुताई से लेकर अन्य काम में सहयोग करता था, छह दिसंबर को विक्रम अपने मालिक संजय वर्मा और लवकुश पाल के साथ मझौवा मुजेहना गांव में खेत की जुताई के लिए गया था, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था।
जानिए क्या बोलीं एसपी वृंदा शुक्ला
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा विक्रम हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर मालिक संजय वर्मा ने घायल किशोर का इलाज करने के बजाय ट्रैक्टर से रौंदना जारी रखा, जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गये। इतना ही नहीं ट्रैक्टर मालिक की कारगुजारी यहीं नहीं थमीं, हार्वेस्टर मशीन में फंसे हुये शव के टुकड़ों के साथ दूसरे खेत की जुताई जारी रखी। इसके बाद शव के बचे हुये टुकड़ों को तालाब में ले जाकर फेंक दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के बार बार बयान बदलने पर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिस पर उसने पूरी घटना की सच्चाई उगल दी। सच्चाई सामने आने के बाद ट्रैक्टर मालिक और सहयोगी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। घटना के खुलासे में सीओ हर्षिता तिवारी, थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह, अपराध निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सर्विलांस टीम शामिल रही।
होगा डीएनए जांच
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि मृतक के शरीर के 17 अंग बरामद हुए हैं। अंग मृतक किशोर का ही है, या किसी और का। इसकी सटीक जानकारी के लिए बरामद अंग को डीएनए जांच के लिए भेजा जा रहा है।
बहराइच:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 16, 2024
किशोर की मौत होने के बाद भी ट्रैक्टर से रौंदता रहा, 17 टुकड़ों में बरमाद हुआ शव,
दूसरे खेत में ले जाकर भी रौंदा, शरीर के 17 टुकड़े बरामद
ट्रैक्टर से गिरे घायल किशोर का इलाज कराने के बजाए दी दर्दनाक मौत
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल pic.twitter.com/PgPhrS5PnF
यह भी पढ़ें:-Zakir Hussain: विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, सैन फ्रांसिस्को में ली आखिरी सांस