Kanpur Metro: आजाद टीबीएम ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से लांच, झकरकटी होते हुए कानपुर सेंट्रल तक बनाएगी टनल
कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 (आईआईटी - नौबस्ता) के अंतर्गत स्वदेशी कॉटन मिल से कानपुर सेंट्रल की तरफ टनल निर्माण चल रहा है। दोनों टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम मशीन) आजाद और विद्यार्थी ने स्वदेशी कॉटन मिल के निकट स्थित रैम्प एरिया से ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन तक लगभग 330 मीटर लंबे टनल का निर्माण पूरा कर लिया है।
आजाद टीबीएम मशीन अप-लाइन पर और विद्यार्थी टीबीएम मशीन डाउनलाइन पर टनल निर्माण कर रही है। आजाद टीबीएम मशीन को अक्टूबर में ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन स्टेशन पहुंचने के बाद लगभग 215 मीटर दूरी तक ड्रैग करते हुए स्टेशन के दूसरे छोर पहुंचाया गया था। यहां से इस मशीन को रविवार को कानपुर सेंट्रल तक लगभग 1.80 किमी लंबे शेष बचे हुए अंडरग्राउंड स्ट्रेच पर टनल निर्माण के लिए लांच कर दिया गया।
यह मशीन अब अप-लाइन पर लगभग 720 मीटर टनल का निर्माण करते हुए झकरकटी अंडरग्राउंड स्टेशन पहुंचेगी। इसे वहां पुनः ड्रैग करते हुए 158 मीटर लंबे स्टेशन के दूसरे छोर तक पहुंचाया जाएगा, जिसके बाद इस मशीन को आखिरी बार कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक लगभग 940 मीटर लंबे टनल निर्माण के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि आजाद टीबीएम मशीन को ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक टनल निर्माण के लिए अप-लाइन पर लॉन्च कर दिया गया है। डाउनलाइन पर चल रही विद्यार्थी टीबीएम मशीन भी ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पहली बार एफडीआर तकनीक से बनेगी सड़क: ये मार्ग होगा चौड़ा, नबीपुर से गजनेर मार्ग फोरलेन