Kanpur: ACP मोहसिन खान के परिजनों के भी दर्ज होंगे बयान: SIT ने तीसरे दिन भी एक दर्जन लोगों के लिए बयान, IIT छात्रा ने यौन शोषण का लगाया आरोप

Kanpur: ACP मोहसिन खान के परिजनों के भी दर्ज होंगे बयान: SIT ने तीसरे दिन भी एक दर्जन लोगों के लिए बयान, IIT छात्रा ने यौन शोषण का लगाया आरोप

कानपुर, अमृत विचार। एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली आईआईटी की पीएचडी छात्रा का सोमवार को मजिस्ट्रेट बयान होगा। रविवार को घटना के तीसरे दिन भी एसआईटी ने आईआईटी में करीब एक दर्जन लोगों के बयान दर्ज किए। एसआईटी अधिकारियों के अनुसार मामले में एसीपी मोहसिन के परिजनों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। 

एसआईटी प्रभारी अर्चना सिंह ने रविवार को भी आईआईटी में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए। इसमें प्रोफसर, सिक्योरिटी गार्ड व छात्र शामिल रहे। टीम अबतक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है। 

पूछताछ व बयान दर्ज करने के साथ एसआईटी टीम ने छात्रा के हास्टल के बाहर, मेस, क्लास रूम समेत कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज, हॉस्टल आने व जाने की एंट्री रजिस्टर को विवेचना में साक्ष्य के तौर पर शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा को सोमवार को मजिस्ट्रेटी बयान के लिए पेश किया जाएगा। वहीं मामले में अब एसीपी मोहसिन खान के परिजनों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टीम एसीपी के परिजनों के भी बयान दर्ज करेगी।

ये भी पढ़ें- भतीजे की शादी...चाचा ने फांसी लगाकर दी जान: कानपुर में रहने वाले परिवार में मचा कोहराम, ये वजह आई सामने