Syria Crisis : दमिश्क में दूतावास को फिर से खोलने की तैयारी के लिए सीरिया पहुंचा कतर का प्रतिनिधिमंडल  

Syria Crisis : दमिश्क में दूतावास को फिर से खोलने की तैयारी के लिए सीरिया पहुंचा कतर का प्रतिनिधिमंडल  

मॉस्को। कतर के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल दमिश्क में कतर के दूतावास को खोलने की तैयारियों को पूरा करने के लिए सीरिया पहुंचा। कतर की समाचार एजेंसी क्यूएनए ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी के हवाले से यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सीरिया में अस्थायी सरकार के साथ बैठकों के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर कहा कि कतर शांति, सुरक्षा, विकास और समृद्धि हासिल करने में भाईचारे वाले सीरियाई लोगों का पूरा समर्थन करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने सीरियाई पक्ष के साथ सीरिया को मानवीय सहायता आपूर्ति की मात्रा में संभावित वृद्धि पर चर्चा की। एजेंसी के अनुसार दूतावास मंगलवार को फिर से खुलेगा, जिसमें खलीफा अब्दुल्ला अल महमूद अल शरीफ प्रभारी होंगे। श्री अंसारी ने इससे पहले बताया कि अमीरात जल्द ही सीरिया में अपना दूतावास फिर से खोलेगा, जो पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की नीतियों को अस्वीकार करने के कारण 2011 से बंद था।

कतर के एक आधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार को स्पूतनिक को बताया कि कतर का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सीरिया की यात्रा करेगा, ताकि वर्तमान अस्थायी सरकार के साथ दमिश्क में कतर के राजनयिक मिशन को फिर से शुरू करने और सीरिया को मानवीय सहायता भेजने पर चर्चा की जा सके। सीरिया में इस्लामी विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम ने 27 नवंबर को असद सरकार की सेना के ख़िलाफ़ बड़ा हमला शुरू किया था और आठ दिसंबर को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया था।

रूसी अधिकारियों ने कहा कि असद ने सीरियाई संघर्ष में प्रतिभागियों के साथ बातचीत करने के बाद राष्ट्रपति पद छोड़ दिया और रूस चले गए, जहाँ उन्हें शरण दी गई। गौरतलब है कि मोहम्मद अल-बशीर को विपक्षी समूहों द्वारा 10 दिसंबर को अंतरिम प्रधानमंत्री नामित किया गया था।

ये भी पढ़ें : लोगों को गायब किए जाने के पीछे अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का हाथ: बांग्लादेश आयोग