नैनीताल के सभी वार्डों में 2018 वाला आरक्षण, पढ़िए पूरी लिस्ट...
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह तैयार हो चुकी है। रविवार को शहर के 15 वार्ड में चुनाव को लेकर आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के आधार पर शहर के स्टाफ हाउस, शेर का डांडा वार्ड को अनुसूचित जाति।राजभवन व हरीनगर वार्ड को महिला अनुसूचित, स्नोव्यू और नारायण नगर, आवागढ़, मल्लीताल बाजार वार्ड को अनारक्षित तथा सूखाताल वार्ड को महिला पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
अयारपाटा, अपरमाल, नैनीताल क्लब, क्रणापुर वार्ड को अनारक्षि रखा गया है। सैनिक स्कूल और तल्लीताल बाजार वार्ड को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा है। सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद अब शहर में पालिकाध्यक्ष से लेकर सभासद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार पोस्ट बैनर समेत अन्य माध्यमों से जनता के बीच जाने लगे हैं।