शाहजहांपुर: ट्रक को बचाने की कोशिश में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, मुंडन को जा रहे 15 लोग घायल

पांच की हालत गंभीर, बदायूं जिला अस्पताल किया गया रेफर

शाहजहांपुर: ट्रक को बचाने की कोशिश में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, मुंडन को जा रहे 15 लोग घायल

कलान/शाहजहांपुर, अमृत विचार। मुंडन संस्कार करने जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें 15 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक कलान प्रभाष चंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस और पीआरबी की मदद से पीएचसी कलान पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

कलान थाना क्षेत्र के गांव पिलुआ निवासी राकेश के बेटे आर्यन का मुंडन संस्कार था। रविवार को दोपहर 2 बजे पिलुआ गांव से पटना देवकली शिव मंदिर पर मुंडन संस्कार के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर करीब 40 लोग सवार होकर जा रहे थे। सभी लोग मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे से होते हुए जैसे ही पटना देवकली शिव मंदिर के पास स्टेट हाईवे पर पहुंचे सामने से ट्रक आ गया। ट्रैक्टर चालक ने ट्रक को बचाने की कोशिश की जिसके चलते ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 40 लोगों में से 15 लोग घायल हो गए। घायलों में रामसूरती (50) पत्नी ऋषीपाल, दुर्गा (23) पत्नी हंसराम, शिवम (3) पुत्र हंसराम, रागिनी (12) पुत्री बबलू, अंकित (20) पुत्र रामकुमार, लक्ष्मी (24 ) पत्नी बृजेश, रामलली (60) पत्नी रामाअवतार, गंगा देवी (60) पत्नी गंगाराम, मुन्नी (62) पत्नी नेकसू, सत्यवती (40) पत्नी ऋषीपाल, बृजरानी (50) पत्नी विजेंद्र, साधना (12) पुत्री राजेश निवासी पिलुआ थाना कलान व रागिनी शर्मा (14) पुत्री मनोज निवासी मीरा सराय बदायूं, पार्वती (32) पत्नी सुनील साकीपुर एटा, गोपी (7) निवासी परतापुर जनपद एटा शामिल है।

कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद ने बताया कि पटना देवकली में स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचा था। घायलों को पीआरबी और एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलान पहुंचाया गया। यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। कानून व्यवस्था सामान्य है।

हादसे से मची चीख पुकार
स्टेट हाईवे पर हादसा होने से घायलों में चीख पुकार मच गई। मदद के लिए लोग इधर-उधर देखने लगे। इसी बीच तमाम लोग मौके पर पहुंचे। 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पाकर कलान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को उठाकर कलान अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली के सामने अचानक से ट्रक आ गया। ट्रैक्टर चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया इसी बीच अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया। 

गंभीर घायल बदायूं रेफर 
पीएचसी कलान में ड्यूटी पर तैनात डॉ. श्रीकांत बचानी व फार्मासिस्ट कृष्ण गोपाल ने उपचार कर गंभीर रूप से घायल रागनी शर्मा, रागिनी वर्मा, लक्ष्मी, सत्यवती, गंगा देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल बदायूं के लिए रेफर किया गया है। डॉ. श्रीकांत बचानी ने बताया कि मामूली घायलों का उपचार कर उन्हें उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया है। पांच गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बदायूं रेफर किया गया है।