कासगंज: खेत में आलू की सिंचाई करते समय किसान की मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कासगंज: खेत में आलू की सिंचाई करते समय किसान की मौत

कासगंज, अमृत विचार। खेत में आलू की सिंचाई करने गए किसान की मौत हो गई। किसान का शव पानी की गुल में पड़ा मिला है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव जाटऊ निवासी 34 वर्षीय अनिल पुत्र बीरेंद्र सिंह रविवार की सुबह खेत में खडी आलू की फसल पानी लगाने के लिए गए हुए थे। लगभग आठ बजे के वक्त ग्रामीणों ने अनिल को पानी की गूल में पड़ा हुआ देखा, इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अनिल को निकाल कर देखा, तो वह मृत अवस्था में पड़े हुए थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के छोटे भाई गिरजेश ने बताया वह रविवार की सुबह आलू की फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे, लेकिन सिंचाई करते समय उनकी पानी में गिरकर मौत हो गई। घटना की जानकारी थानाध्यक्ष चंचल सिरोही और तहसील प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंचल सिरोही और लेखपाल दीपक ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से जानकारी हासिल की। थानाध्यक्ष चंचल सिरोही ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। लेखपाल दीपक भारद्वाज ने बताया किसान निधि के तहत पांच लाख रुपये का मुआवजा मृतक के आश्रितों को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - कासगंज: गौशाला में टाट न तिरपाल, ठंड से कांप रहे 256 गोवंश