ठंडे बस्ते में पहुंचा कैंची क्षेत्र में टनल बाईपास का मामला
गरमपानी, अमृत विचार: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में एनएच का टनल बाईपास निर्माण का मामला ठंडे बस्ते में पहुंच गया है। हली हरतपा रोड से नये बाईपास के लिए अब लोक निर्माण विभाग ने कवायद तेज कर दी है।
हाईवे पर स्थित कैंची क्षेत्र में जाम एक बड़ी समस्या है। श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।
यातायात व्यवस्था बिगड़ने से पहाड़ व तराई को आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। कैंची क्षेत्र में जाम से निजात दिलाने को टनल बाईपास निर्माण की उम्मीदों को फिलहाल जोरदार झटका लगा है। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के दौरे के बाद टनल निर्माण का मामला फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है।
एनएच के टनल बाईपास का साईं मंदिर के समीप मिलान होना था। एनएच के अधिकारियों ने कई दौर के सर्वे भी कर लिए पर अब आखिरी समय पर हली हरतपा मोटर मार्ग पर हरतपा क्षेत्र से बाईपास निर्माण कर रातीघाट क्षेत्र में मिलान किए जाने का निर्णय सामने आने से टनल निर्माण की कवायद थम गई है। नये बाईपास निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग तैयारियों में जुट गया है। लोनिवि के सहायक अभियंता प्रकाश उप्रेती के अनुसार जल्द हरतपा क्षेत्र से बाईपास निर्माण को सर्वे कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार टनल बाईपास निर्माण का दायरा काफी छोटा था। साईं मंदिर के पास टनल बाईपास का मिलान होने से जाम की समस्या का समाधान होना मुश्किल था। नये बाईपास से लंबे दायरे से हाईवे पर वाहनों का दबाव कम हो सकेगा।