Bareilly: 3 दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अपराधियों के मददगारों पर SSP की बड़ी कार्रवाई

Bareilly: 3 दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अपराधियों के मददगारों पर SSP की बड़ी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार: वारंट तामील कराने में लापरवाही और मनमानी से कार्य करने वाले तीन दरोगा, दो हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को निलंबित कर दिया। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। इनमें दो दरोगाओं ने 29 जमानती और गैर जमानती वारंट तामील नहीं कराए थे।

बिशारतगंज थाने में तैनात दरोगा जोगेंद्र सिंह ने भरण पोषण के एक मामले में आरोपी के घर से कुर्क सामान की न तो चिटबंदी की और न ही उसे जमा कराया। इसके अलावा आरोपी के रिकवरी वारंट से संबंधित धनराशि 3.41 लाख रुपये की वसूली में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।सम्मन सेल में तैनात दरोगा धर्मवीर सिंह को जिला गाजियाबाद, बागपत, नोएडा के आदेशों को तामील कराकर चार दिन में वापसी करानी थी, लेकिन 40 दिन बाद कराई। 

दरोगा सुनीराम रंगा ने खटीमा में आदेशों को तीन दिन में तामील कराना था, लेकिन उन्हें भी वापसी कराने में 30 दिन का समय लगाया। इसी तरह हेड कांस्टेबल सुनील कुमार को फिरोजाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर के आदेशों को चार दिन में तामील कराना था, लेकिन उन्होंने 17 दिनों में आदेशों को तामील कराया।

हेड कांस्टेबल विनोद कुमार को बरेली से बदायूं पहुंचकर दो दिन में आदेशों की वापसी करानी थी, लेकिन 29 दिन बाद वापसी कराई। एक मामले में अभियुक्ता शांति देवी के लिए न्यायालय की ओर से 11 वार जमानती और आठ बार गैर जमानती वारंट जारी किए, लेकिन थाना हाफिजगंज में तैनात सिपाही नवीन कुमार ने लापरवाही बरती और समय से न्यायालय को भी जानकारी नहीं दी।

यह भी पड़ें- Bareilly: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मां ने बच्चे को दिया जन्म