मुरादाबाद : कड़ाके की ठंड में रैन बसेरे में हीटर की व्यवस्था नहीं, रात बिताने वालों को होती है परेशानी
महानगर में नगर निगम की ओर से 9 स्थायी और दो अस्थायी रैन बसेरा है संचालित, हरथला के रैन बसेरा में चार के रात बिताने की व्यवस्था
मुरादाबाद, अमृत विचार। कड़ाके की ठंड व गलन में महानगर में नगर निगम की ओर से संचालित रैन बसेरों में न तो हीटर ब्लोअर की व्यवस्था है। न ही रैन बसेरे के बाहर अलाव जल रहा है। कई जगह रैन बसेरे की जानकारी न होने से निराश्रित लोग पहुंचते नहीं हैं। वहीं सुविधाओं का अभाव होने पर कई जगह रात बिताने वालों को परेशानी होती है।
हरथला में रामगंगा विहार वाली रोड के समीप नगर निगम की ओर से संचालित रैन बसेरे में गुरुवार की रात केवल दो व्यक्ति यहां रात बिताने के लिए पहुंचे थे। रात में 9 बजे के करीब इस आश्रयहीन निशुल्क संचालित रैन बसेरे में दो लोग ठंड से बचने के लिए ठहरे थे। यहां चार तख्त सोने के लिए एक बड़े कमरे में लगे हैं। जिस पर एक कंबल या पतली रजाई सोने वालों को दी गई थी। जो कड़ाके की ठंड व ठिठुरन से बचाने के लिए अपर्याप्त थे।
कमरे में हीटर या ब्लोअर के बारे में पूछने पर केयरटेकर राजकुमार ने बताया कि हीटर या ब्लोअर नहीं है। अलाव भी नहीं जल रहा है। चार तख्त एक कमरे में सोने के लिए है। यहां वैसे तो कोई बाहर का निराश्रित नहीं आता है। पास में स्थित एक नेत्र चिकित्सालय में आने वाले मरीज या उनके परिवार के सदस्य ही रात बिताने के लिए आते हैं। बताया कि जो सुविधा है वह निशुल्क दी जाती है।
पहचान पत्र देकर ठंड में रात बिताने के लिए आश्रय मिलता है। बाहर के लोगों के न पहुंच पाने का कारण इसके बारे में लोगों को जानकारी न होना बताया गया। वहीं नगर निगम की ओर से रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन में संचालित रैन बसेरों में भी इंतजाम कराया गया है। लेकिन अंदर के रैन बसेरे में पर्याप्त सुविधा न होने से ठंड में रात बिताना मुश्किल भरा है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: प्रो. सचिन माहेश्वरी ने संभाला गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार