मुरादाबाद : महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पटक-पटक कर मारा, घटना CCTV में कैद...10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराना आरटीओ दफ्तर के पास सरेराह बाइक सवार युवक ने महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला सिपाही ने विरोध जताया तो पहले बाइक सवार युवक उसके साथ मारपीट की और फिर उठाकर पटक दिया। इस दौरान युवक के कुछ और साथी आ गए और सभी ने महिला सिपाही के साथ मारपीट की। आरोपियों ने महिला सिपाही को नाली में भी गिरा गया। राह चलते कुछ लोगों ने जब महिला सिपाही को बचाने की कोशिश की तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित महिला सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दी है।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की चक्कर की मिलक में किराये के मकान में रहने वाली महिला सिपाही ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 30 नवंबर को वह किसी काम से अपने मकान मालिक के पास जा रही थी। महिला सिपाही सिविल कपड़ों में थी। इस बीच बाइक सवार इरफान निवासी पुराना आरटीओ चक्कर की मिलक और सालिम निवासी समोसे वाली गली चक्कर की मिलक आए और अपनी बाइक महिला सिपाही के आगे लगाकर अश्लील हरकतें करते हुए बोले की हमारी बाइक बंद हो गई है, आप इसे चालू कर दो।
महिला सिपाही ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने महिला सिपाही के मुंह पर थप्पड़ मार दिया और जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को मारपीट कर नाली में गिरा दिया। इस दौरान नईम नाम के आरोपी ने महिला सिपाही के साथ अश्लीलता भी की। बाद में नईम की बहन ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की। इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपियों को बताया कि पीड़िता पुलिस में है तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित महिला सिपाही की तहरीर पर इरफान, सालिम, नईम, नईम की बहन और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सभी की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
मुरादाबाद, अमृत विचार: चक्कर की मिलक पुराना आरटीओ रोड पर जिस जगह आरोपियों ने महिला सिपाही के साथ मारपीट की है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरें में पूरी वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरों में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपियों ने महिला सिपाही के साथ मारपीट की और उसे नाली में भी गिरा दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा : ट्रक में घुसा ऑटो, दंपती समेत तीन की मौत...परिवार में मचा कोहराम