संभल पहुंचा जमीयत उलेमा-ए-हिंद का प्रतिनिधिमंडल, मृतकों के परिजनों को दिए पांच-पांच लाख रुपये

संभल पहुंचा जमीयत उलेमा-ए-हिंद का प्रतिनिधिमंडल, मृतकों के परिजनों को दिए पांच-पांच लाख रुपये

संभल, अमृत विचार। प्रशासन द्वारा 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के संभल आगमन पर पाबंदी के बावजूद जमीयत उलेमा -ए- हिंद का प्रतिनिधिमंडल संभल आ पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने हिंसा में मरने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे। इसके साथ ही हर संभव मदद का ऐलान किया। पुलिस को प्रतिनिधिमंडल के आगमन की बात तब पता चली जबकि वह अपना काम कर चुका था।

संभल में जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर 24 नवम्बर को हुई हिंसा में मुस्लिम युवकों की मौत के बाद जमीयत उलमा-ए-हिंद ने हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया  था। प्रशासन ने 10 दिसम्बर तक बाहरी लोगों के संभल आगमन पर पाबंदी लगाई तो माना जा रहा था कि 10 दिसम्बर के बाद ही जमीयत उलेमा -ए-हिंद के लोग मृतकों के परिजनों को सहायता की राशि देने आयेंगे। 

इस बीच मंगलवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के वर्किंग कमेटी के सदस्य मुफ्ती अफ्फान सहित संगठन के दो लोग बिना किसी पूर्व घोषित कार्यक्रम के चुपचाप संभल पहुंच गये। इन लोगों के मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें पांच-पांच लाख की सहायता के ड्राफ्ट सौंपे। साथ ही मृतकों के परिवारों को भरोसा दिलाया कि जमीयत उलेमा -ए- हिंद हर तरह की मदद के लिए उनके साथ खड़ा है। वहीं प्रशासन को जमीयत उलेमा -ए- हिंद के प्रतिनिधिमंडल के आने की बात तब पता लगी जबकि वह अपना काम पूरा कर सरायतरीन के एक मदरसे में बैठे थे। पुलिस ने उन्हें पाबंदी की बात बताई तो मुफ्ती अफ्फान  ने कहा कि वह किसी के घर नहीं गए हैं बल्कि मदरसे में ही मृतकों के परिजनों को बुलाकर मदद की राशि के ड्राफ्ट दिये हैं।

ये भी पढ़ें : प्रशासन के पास पहले से ही इनपुट थे तो फिर क्यों संभल हिंसा हुई? सपा विधायक बोले-न्यायिक जांच कमेटी पर भरोसा नहीं, हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए जांच