अमरोहा: सैदनगली थाने में तैनात मथुरा के सिपाही ने की आत्महत्या
एक दिन पहले ही छुट्टी लेकर गया था घर, थाने में शोक का माहौल
सैदनगली, अमृत विचार। सैदनगली थाने में तैनात सिपाही ने मथुरा में अपने घर जाकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वह एक दिन पहले ही थाने से छुट्टी लेकर घर गया था। गुरुवार को सैदनगली थाने में मथुरा पुलिस ने फोन कर हादसे की जानकारी दी। थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने साथी की मौत पर दुख जताया है।
सैदनगली थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद मथुरा में नोझील थाना क्षेत्र के गांव तिलक गढ़ी में कुंवर पाल का परिवार रहता है। उनका पुत्र रवि कुमार (26) वर्ष 2021 बैच का सिपाही था। वर्तमान में उसकी तैनाती सैदनगली थाने में थी। यहां उसकी तैनाती करीब ढाई साल पहले हुई थी। 11 दिसंबर की सुबह वह छुट्टी लेकर अपने गांव गया था। जहां देर शाम उसने अपने घर में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में उनके पास बुधवार देर रात मथुरा के थाना नोझील से फोन कॉल आई थी। इसमें बताया कि सैदनगली थाने में तैनात सिपाही रवि कुमार ने आत्महत्या कर ली है। रवि का बड़ा भाई अमित कुमार भी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उसकी तैनाती प्रयागराज में चल रही है। रवि कुमार दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। उनके पिता की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। सिपाही के आत्महत्या कर लेने से सैदनगली थाने में शोक का माहौल है।
शादी के लिए लड़की देखने जाने वाला था
सीओ हसनपुर दीप कुमार पंत ने बताया कि सिपाही रवि कुमार 11 दिसंबर की सुबह तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने घर गया था। सिपाही ने बताया था कि उसे शादी के लिए लड़की देखने जाना है। लेकिन बुधवार रात उसने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा