लखीमपुर खीरी: चोरी फिर सीना जोरी...नशे में धुत युवकों ई-रिक्शा चालक को पीट दिया, वीडियो वायरल
नगर पालिका के कर्मचारी बताए जा रहे हैं दोनों आरोपी, पूछताछ शुरू
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के इमली चौराहा पर दो युवकों ने ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी। चालक का आरोप है कि दोनों युवक उसका ई-रिक्शा चोरी कर ले जा रहे थे। जब उसने विरोध किया तो उसको जमकर मारापीटा। दोनों आरोपी नगर पालिका के सफाई कर्मचारी बताये जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
घटना गुरुवार की दोपहर बाद शहर के इमली चौराहा पर हुई। एक ई-रिक्शा चालक रामवीर ने अपना ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़ा कर दिया और वह चाय और समोसा खाने लगा। वह ई-रिक्शे की चाभी निकालकर साथ ले जाना भूल गया। बताते हैं कि उसी दौरान नगर पालिका के सफाईकर्मी की वर्दी में दो युवक उसके ई-रिक्शा के पास पहुंचे। उसमें चाभी लगी देखकर बैठ गए और उसे स्टार्ट कर ले जाने का प्रयास करने लगे। यह देख ई-रिक्शा चालक ने विरोध किया तो दोनों भड़क गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने किसी तरह चालक को छुड़ाया और चाभी वापस दिलाई। लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इधर किसी ने मामले की सूचना मिश्राना चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। चौकी इंचार्ज अजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी नशे की हालत में हैं। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर में युवक की हत्या, चार दिन से था लापता...इन लोगों पर दर्ज हुई FIR