शाहजहांपुर: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, सपा जिला उपाध्यक्ष के भतीजे की मौत
साथी घायल की हालत गंभीर, पुवायां-खुटार रोड पर गंगसरा में बुधवार देर रात हुई घटना
खुटार, अमृत विचार। पुवायां-खुटार रोड पर बुधवार रात गंगसरा में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर से टकराकर पलट गई। जिससे कार सवार सपा जिला उपाध्यक्ष के भतीजे की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। उसका इलाज चल रहा है। वह कार से अपने ताऊ सपा जिला उपाध्यक्ष को लेने पुवायां जा रहा था, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।
गांव सलनहा निवासी मिश्रीलाल समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैं, वह बुधवार सुबह लखनऊ में आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल होने गए थे। जहां से वह देर शाम को शाहजहांपुर लौटे और यहां से रात करीब 10 बजे वह पुवायां पहुंचे। शाहजहांपुर से पुवायां के लिए निकलते समय उन्होंने अपने भतीजे 30 वर्षीय सुमित वर्मा को फोन किया कि पुवायां पहुंच रहे हैं और कार लेकर आ जाओ। वह कार से अपने साथी सचिन के साथ पुवायां के लिए चल दिया। रात करीब 9:45 बजे कार गंगसरा गांव पहुंची, जहां कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और इसके बाद पलट गई। इस हादसे में कार में सवार सुमित और सचिन घायल हो गए। डिवाइटर से टकराकर पलटने की आवाज सुनकर आसपास मकान व दुकान के लोग जाग कर मौके पर पहुंच गए, वहीं उधर से गुजर रहे लोग भी रूक गए। घायलों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुवायां पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को लेकर पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डाक्टर ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनकर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता और भाई की मौत के बाद घर का अकेला था सुमित
गंगसरा में हुए हादसे में सुमित वर्मा की मौत पर पत्नी सोनी वर्मा, पुत्री सिमरन वर्मा 14 वर्षीय, पुत्र डेविड वर्मा 7 वर्षीय व अंशुल वर्मा 5 वर्षीय, मां गोदावरी का रो-रो कर बेसुध हो गई। बता दें कि मृतक सुमित वर्मा के पिता जितेंद्र वर्मा की कई वर्ष पूर्व ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई थी और छोटे भाई कुलदीप वर्मा की पांच वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। घर में सुमित वर्मा ही घर परिवार का पालन पोषण करने वाला एकलौता चिराग बचा था।
ये भी पढ़ें - आयुष हत्याकांड: हत्यारोपी महिला पलक कोर्ट में हाजिर, पुलिस मलती रह गई हाथ