Unnao में असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिसकर्मी, वर्दी पहनकर वाहन चालकों से करता था वसूली, कोर्ट में किया गया पेश
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव पुलिस ने गुरुवार को एक नकली पुलिस कर्मी को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस की वर्दी, नेमप्लेट, नकदी के अलावा एसपीजी व पुलिस लिखी बाइक भी बरामद की है। बीघापुर पुलिस ने उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया है।
एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि बीघापुर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक पुलिस की वर्दी में क्षेत्र में वाहन चालकों से वसूली कर रहा है। इस पर थाना में तैनात पुलिस कर्मियों के बारे में पता किया गया तो उनमें से वहां किसी भी की ड्यूटी नहीं लगी थी। इस पर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची तो एक पुलिस कर्मी वहां मौजूद मिला।
पूछताछ में उसने अपना नाम शिव बक्स पुत्र वंश बहादुर निवासी गांव निवाजीखेड़ा पोस्ट विजयमऊ थाना सरेनी जिला रायबरेली बताया। उसके पास से एक पैंट, अंगोला शर्ट व उत्तर प्रदेश पुलिस लिखी, मोनोग्राम लगी पुलिस जैकेट, काले जूते, लाल बेल्ट, बैरट कैप, एक पीतल का ताज, एक जाली आईकार्ड, उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जोड़ी बैज, 7300 रुपए व एक बाइक जिसके वाइजर पर एसपीजी और पीछे अंग्रेजी में पुलिस लिखा था। इस पर पुलिस ने उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया। उसे पकड़ने वालों में दरोगा लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय, सिपाही नरेन्द्र कुमार, विंकल कुमार व सत्यवीर शामिल रहे।