बिजनौर गैंग के मास्टरमाइंड अर्जुन कर्णवाल ने रची थी कॉमेडियन सुनील पाल को किडनैप करने की साजिश, गिरफ्तार

100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने बिजनौर के गैंग की पहचान

बिजनौर गैंग के मास्टरमाइंड अर्जुन कर्णवाल ने रची थी कॉमेडियन सुनील पाल को किडनैप करने की साजिश, गिरफ्तार

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क। बीते दो दिसम्बर को मेरठ जनपद में एक इवेंट (Event) का झांसा देकर दिल्ली से हरिद्वार जा रहे हास्य कलाकार (Comedian) सुनील पाल के अपहरण (Kidnap) की जड़ें बिजनौर से जुड़ी है। हास्य कलाकार सुनील को किडनैप करने वाले अपहरणकर्ता लवी और अर्जुन कर्णवाल बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं। हालांकि, मामला तूल पकड़ने पर मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इसके अलावा सर्राफा के यहां खरीदारी के दौरान प्राप्त वीडियो को अपने कब्जे में लेने के बाद अपहरणकर्ताओं की पहचान की है। जिसके बाद मेरठ पुलिस सक्रिए हुई।

सूत्रों की मानें तो सोमवार देर रात मेरठ पुलिस (Meerut Police) बिजनौर पहुंची, फिर स्थानीय पुलिस के सहयोग से अपहरणकर्ताओं के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई। स्थानीय लोगों को अपहरणकर्ताओं की फोटोग्राफ दिखाकर उनकी पहचान कराई गई। इसके आधार पर लवी और अर्जुन का नाम खुलकर सामने आया। इसके बाद मेरठ पुलिस ने छह युवकों को बिजनौर से उठाया। फिर मेरठ में लाकर सभी से पूछताछ की गई।

सूत्रों की मानें तो ये सभी युवक लवी और अर्जुन के साथी बताए जा रहे हैं, लेकिन बिजनौर पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही कि हिरासत में लिए गए युवकों में लवी और अर्जुन भी शामिल है या नहीं। गुरुवार को यह दावा किया जा रहा है कि हाईप्रोफाइल मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की टीम (UPSTF) ने हास्य कलाकर (Comedian) सुनील पाल को अपहरण करने और फिर फिरौती मांगने के मामले में गैंग के मास्टरमाइंड (Mastermind) अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार किया है। जबकि, लवी पाल की तलाश में मेरठ और बिजनौर पुलिस जुटी है।

बताया जा रहा है लवी-अर्जुन गैंग ने हास्य कलाकर को किडनैप कर पैसा वसूला है। सुनील पाल और मुश्ताक के अलावा कई और एक्टर्स के नाम है। सुनील पाल को बिजनौर के स्वयंवर बैंक्वेट में रखा गया है। बैंक्वेट हॉल के केयरटेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ और सुनील पाल के किडनैप में बिजनौर का पार्षद भी शामिल है। फिलहाल इस घटना के बाद बिजनौर पुलिस भी अर्जुन और लवी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। 

गौरतलब है कि दो दिसम्बर को हास्य कलाकार सुनील पाल को मेरठ जनपद से किडनैप कर लिया गया था, जब वह हरिद्वार में एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से फ्लाइट से दिल्ली आए थे और दिल्ली से इवेंट मैनेजर द्वारा भेजी गई कार से वह मेरठ होते हुए हरिद्वार जा रहे थे।  इस दौरान वह मेरठ में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे, तभी तीन लोग उनके पास आए और खुद को उनका फैन बताते हुये बातचीत करने लगे। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने  बताया कि उन्होंने एक नई कर खरीदी है देखिए अंदर से कितनी लग्जरी है और वह अंदर से कार दिखाने के बहाने सुनील पाल को कार के अंदर ले गए और वहां पर उनको गाड़ी में जबरन बंधक बनाकर अपहरण कर लिया था।

ये भी पढ़ें- मेरठ में आठ साल की बच्ची की हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार का घोषित था इनाम