लखनऊः नेशनल होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल में बनेगा अलग कम्युनिटी मेडिसिन यूनिट

लखनऊः  नेशनल होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल में बनेगा अलग कम्युनिटी मेडिसिन यूनिट

लखनऊ, अमृत विचार: गोमती नगर स्थित नेशनल होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल में बुधवार को प्रांतीयकरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर होम्योपैथ कॉलेज के पूर्व प्रो. एसडी सिंह ने बताया कि होम्योपैथ विभाग का अलग कम्युनिटी मेडिसिन यूनिट बनेगा। जिसमें कॉलेज से पढ़कर तैयार हुए यूजी और पीजी के छात्रों को काम करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। बजट के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत के बाद भी मेरी तरफ से प्रयास जारी है मुझे उम्मीद है कि 2027 तक कम्युनिटी मेडिसिन विभाग भवन की शुरुआत होगी। होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बीएन सिंह ने कहा जब मैं पढ़ाई करता था उस समय मोहन होम्योपैथ कॉलेज कैसरबाग में हुआ करता था। लेकिन उसे प्रांतीय बनाने के लिए हमने न जाने कितनी ही मीटिंग की है हड़ताल की है कुछ लोग तो इसके लिए जेल तक गए और आखिरकार हम सफल रहे।

इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. विजय पुष्कर ने होम्योपैथिक के अस्तित्व पर चर्चा की उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 1600 होम्योपैथी डिस्पेंसरी संचालित हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को कॉलेज की समस्याओं से भी अवगत कराते हुए कहा कि लाइब्रेरी में लिफ्ट लगवाने की जरूरत है कुछ दिव्यांग छात्र भी आते हैं जिन्हें ऊपर जाने में समस्या होती है साथ ही यहां सफाईकर्मियों की संख्या कम है इसलिए कॉलेज परिसर में सफाई नहीं हो पाती। इसके अलावा छात्रों के आने-जाने के लिए एक बस की भी मांग की गई। इस मौके पर प्रो. रेनू महेंद्रा, आयुष विभाग महानिदेशक मानवेंद्र सिंह, प्रो. डीके सोनकर, डॉ. इफ्फत अहमद, डॉ. तृप्ति, डॉ. वीपी वर्मा मौजूद रहे। इसके साथ सुबह बाइक रैली भी निकाली गई जिसमें प्रांतीयकरण को लेकर जय हनीमैन के नारे लगाते हुए हनीमैन चौराहे तक रैली निकाली गई।

यह भी पढ़ेः गोमती नदी में अब नहीं गिरेगा पुराने लखनऊ का सीवर

ताजा समाचार

अच्छी खबरः कोटाबाग से जंगल सफारी शुरू पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बदायूं : कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, परिजनों ने शोहदे की लगाई धुनाई
Kannauj में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला: स्कूल प्रबंधक व शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, तीनों आरोपी हिरासत में
IND vs AUS : विराट कोहली ने टीम को किया संबोधित, रोहित शर्मा ने नई और पुरानी गेंद से किया अभ्यास 
Kannauj: पहली बार 'दिशा' की बैठक में शामिल होंगे अखिलेश यादव, निजी सचिव ने भेजा सांसद से सहमति मिलने का पत्र
प्रधानमंत्री मोदी आगमन से पूर्व सीएम योगी ने महाकुम्भ की तैयारियां परखीं, लेटे हनुमान जी का किया दर्शन