Bareilly: बैंक कर्मचारियों ने कर दिया खेल, दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए लोन के रुपए...FIR दर्ज

Bareilly: बैंक कर्मचारियों ने कर दिया खेल, दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए लोन के रुपए...FIR दर्ज
प्रतिकात्मक फोटो

बरेली, अमृत विचार : केनरा बैंक की संजयनगर शाखा के कर्मचारियों ने महिला व्यापारी का लोन पास होने के बाद उसकी अनुमति के बिना रकम अपने चहेतों के खाते में ट्रांसफर कर दी। बैंक अधिकारियों से शिकायत के बाद भी हल नहीं निकला तो व्यापारी ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। एसएसपी के निर्देश पर थाना बारादरी पुलिस ने बैंक कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गोपालनगर निवासी एएन फूड प्रोडक्ट्स की मालकिन आरती गुप्ता के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2022 में केनरा बैंक की शाखा संजयनगर में व्यापार लोन के लिए आवेदन किया था। बैंक अधिकारियों ने बताया कि एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) का खाता और व्यापार के लिए नया खाता खुलवाना होगा। बैंक कर्मियों के कहने पर उन्होंने खाता खुलवा दिया। इसके बाद उन्हें बिना बताए एमएसएमई खाते में पांच लाख और व्यापार खाते में 10 लाख रुपये भेज दिए। 

इसके बाद बैंक कर्मियों ने मिलीभगत करके 17 मई 2022 को उनके खाते से 1.38 लाख रुपये एमएस बीके इंटरप्राइजेज और 20 मई को पांच लाख रुपये दूसरे खाते में भेज दिए। उनके दोनों खातों से 15 लाख रुपये दूसरों के खातों में भेज दिए। शिकायत करने पर बैंक कर्मियों ने खाता समायोजित कर धनराशि वापस करने का आश्वासन दिया लेकिन नहीं किया और ब्याज वसूलते रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 86 दिन तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें...10 के फेरों में हुई कटौती, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं