Cricket League: अभिषेक ने दिलाई संदीप अकादमी को जीत, अरुण कुमार बने मैन ऑफ द मैच
लखनऊ, अमृत विचार: 20वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग मुकाबले में संदीप क्रिकेट अकादमी और ज्योति क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक हासिल किये। सिंड्रा खेल मैदान पर मैन ऑफ द मैच अभिषेक सोनी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत संदीप क्रिकेट अकादमी ने नेशनल यंगस्टर्स क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हरा दिया। नेशनल क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 56 रन बनाये। आयुषमान (14) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। तीन बल्लेबाज बिना खाता भी नहीं खोल सके। संदीप अकादमी ओर से अभिषेक सोनी ने 5 विकेट चटकाये। रुद्रा प्रताप सिंह को 3 विकेट मिले। जवाब में संदीप अकादमी ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच अरुण कुमार की शानदार गेंदबाजी और पुनीश सिंह के आतिशी शतक की बदौलत ज्योति क्रिकेट क्लब ने लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल को 284 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्योति क्लब ने 9 विकेट खोकर 360 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांगा। पुनीश सिंह ने 18 चौकों की सहायता से 89 गेंदों में 109 रन बनाये। कृष कुमार ने 11 चौकों की सहायता से 58 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। जवाब में लखनऊ हॉस्टल की टीम 70 रन के योग पर सिमट गई। मो. फरहान (33) और मो.अदनान (10) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। ज्योति क्लब की ओर से अरुण कुमार 3.4 ओवर में 18 रन देखकर 6 विकेट चटकाये।
यह भी पढ़ेः बंटेंगे तो कटेंगे... बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो