कानपुर में युवक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से की जमकर मारपीट: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कानपुर में युवक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से की जमकर मारपीट: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र के परेड चौराहे पर बीच सड़क कार खड़ी करने से मना करने पर चालक (व्यापारी) ने वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही और होमगार्ड से बदसलूकी करते हुए मारपीट की। भरे चौराहे पुलिसकर्मियों को पिटता देख राहगीरों ने कार चालक को पकड़कर पीटा और कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

परेड चौराहे पर बुधवार को ट्रैफिक सिपाही योगेश और होमगार्ड राजेश ड्यूटी पर तैनात थे। दोपहर में एक कार चौराहे पर पहुंची। चालक ने अचानक कार खड़ी कर दी और एक युवक से बात करने लगा। बीच सड़क पर कार खड़ी होने से जाम लगने लगा। सिपाही और होमगार्ड ने चालक से कार आगे बढ़ाने के लिए कहा।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी 11

इस पर वह भड़क गया बोला लगा। वर्दी उतारवाने की धमकी देने लगा। सिपाही का आरोप है कि नशे में धुत कार चालक ने उससे और होमगार्ड से चौराहे पर ही हाथापाई शुरू कर दी। यह देख भीड़ ने कार चालक को पकड़कर पीट दिया।

इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि सिपाही योगेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक नवाबगंज के विकास नगर निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। कार चालक का मेडिकल कराया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में केडीए नए जुड़े गांवों में विकास का खाका खींचेगा: अवैध निर्माण और सोसायटी क्षेत्रों पर लगेगी लगाम