कासगंज: हाइवे पर सड़क सीमा चिन्हांकन के बाद टूटने लगे भवन

सड़क से सटे दुकान और भवन को तोड़कर निकाल रहे उपयोगी सामान

कासगंज: हाइवे पर सड़क सीमा चिन्हांकन के बाद टूटने लगे भवन

मोहनपुरा, अमृत विचार। मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 530 बी की सीमा जनपद कासगंज में मोहनपुरा से शुरू होती है। हाइवे निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है जिसके लिए पेड़ों का कटान और आवासीय क्षेत्रों पर चिन्हांकन का कार्य सड़क के मध्य से दोनों ओर करीब 22 मी तक किया जा चुका है। कस्बा मोहनपुरा में बाईपास का निर्माण, पिवारी, अथैया और पथरेकी गांव में हाइवे की जद में आने वाले आवासीय क्षेत्र पर निशान लगाने के उपरांत नोटिस दे दिए गए हैं। जिसके बाद भवन स्वामियों ने अपने-अपने मकान तोड़ना शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मार्ग की सीमा में आने वाले निर्माण को हटाने को निर्देशित किया है। इसी के मद्देनजर मोहनपुरा एवं पिवारी में लोग अपने निजी प्रयासों एवं मजदूरों के सहयोग से अपने निर्मित भवन एवं दुकानों को तोड़ रहे हैं ताकि मलबे से निर्माण संबंधी उपयोगी सामग्री को भली भांति पुनः प्रयोगार्थ निकाला जा सके। हालांकि पथरेकी गांव में अभी तक ग्रामीणों ने सड़क किनारे हुआ निर्माण हटाना प्रारंभ नहीं किया है।

ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शासन द्वारा भवन के एवज में उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया है। वास्तविक कीमत से काफी कम मुआवजा मिलने से भवन स्वामी काफी निराश एवं मायूस हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके सामने रहने एवं धंधा चलने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं बची है। ये लोग वैकल्पिक रूप में अपनी व्यवस्था करने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें -मोहिनी हत्याकांड: मर्डर मिस्ट्री में कई अनसुलझे सवाल, कल चार्जशीट पर रहेंगी सबकी निगाहें