दुल्हन मंडप में करती रही इंतजार, नहीं आई बारात, बाद में अकेले पहुंचा दूल्हा...फिर जानिये क्या हुआ

दुल्हन मंडप में करती रही इंतजार, नहीं आई बारात, बाद में अकेले पहुंचा दूल्हा...फिर जानिये क्या हुआ

शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। अमेठी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के एक दिन पहले दूल्हा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों के काफी तलाश के बाद भी जब युवक नहीं मिला तो थाने में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। हालांकि पुलिस ने शादी वाले दिन दूल्हे को  ढूंढ़ निकाला और परिजनों को सौंप दिया। वहीं देर रात बिना बाराती के शादी करने पहुंचे दूल्हे से नाराज होकर लड़की के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया और शादी समारोह के इंतजाम में खर्च हुए रुपये की मांग की, मना करने पर लड़की के परिजनों ने दूल्हे और उसके परिवार के लोगों को बंधक बना लिया।

पूरा मामला शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की एक युवती की शादी 10 महीने पहले अयोध्या के उसरहा मीरमऊ निवासी युवक के साथ तय हुई थी। बीते 2 दिसंबर को लड़की के परिजनों की तरफ से शादी समारोह की पूरी व्यवस्था की गई थी, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बिना बारात के पहुंचे दूल्हे को लड़की के परिजनों ने शादी की तैयारियों में खर्च हुए रुपए की मांग की, मांग पूरी न होने पर दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया गया।

शादी के 1 दिन पहले दूल्हा हुआ था लापता
एक दिसंबर को दूल्हा सोहनलाल लापता हो गया काफी खोजबीन के बाद भी जब सोहनलाल नहीं मिला तो उसके भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोहनलाल को बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था।

प्रेमिका के घर मिला था युवक
बताया जा रहा है कि युवक को पुलिस ने उसकी प्रेमिका के घर से बरामद किया। देर रात युवक कन्या पक्ष के घर पहुँचा लेकिन कन्या पक्ष को पूरे मामले की जानकारी हो गई जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। बा
देर रात तक सुलह समझौते का प्रयास चलता रहा, लेकिन कन्या पक्ष अपने खर्च हुए पैसे की मांग कर रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा कन्या पक्ष को थाने बुलवाया गया, लेकिन कन्या पक्ष सिर्फ अपने खर्च हुये पैसों की मांग कर रहा था।

ये भी पढ़ें- अमेठी: ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में तीन व्यक्तियों की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल

ताजा समाचार