'संसद में बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को लेकर बयान दे केंद्र सरकार', मायावती ने की मांग

'संसद में बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को लेकर बयान दे केंद्र सरकार', मायावती ने की मांग

लखनऊ। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म ज्यादती का हवाला देते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार से पड़ोसी मुल्क के हालात और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर संसद में बयान देने की मांग की है। 

मायावती ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया “ पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख़्ता पलट होने के बाद वहां नई सरकार में ख़ासकर हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहाँ बिगड़ते हालात अति-दुखद व चिन्ताजनक। इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश। सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे व उचित कदम भी उठाए।”

ये भी पढ़ें-  ‘यूपी गैंगस्टर एक्ट’ के तहत प्राथमिकी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत सुप्रीम कोर्ट