Raebareli News : सिपाही की आंखों में मिर्चा पाउडर झोंक कैदी ने भागने का किया प्रयास
पेशी के दौरान घटना को दिया अंजाम, अधिक्ताओं ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले
रायबरेली, अमृत विचार। दीवानी न्यायालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पेशी में आए हत्यारोपित बंदी ने सिपाही की आंखों में मिर्चा पाउडर झोंक दिया। आसपास के लोग माजरा समझ पाते कि वह भागने लगा। भीड़भाड़ अधिक होने के कारण वकीलों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गम्भीर हालत में सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अमेठी जिले के जायस का रहने वाला सैफ इमरान पिछले चार वर्षों से हत्या और एनडीपीएस के मामले में बंद है। जेल से निरूद्ध बंदी को पेशी में सोमवार को दीवानी लाया गया था। पेशी के दौरान ही उसने अचानक सिपाही की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद भागने की कोशिश करने लगा। इससे अफरा-तफरी मच गई। वहीं आसपास मौजूद कुछ अधिवक्ताओं ने तेजी दिखाते हुए बंदी को वहीं पर दबोच लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि पहले भी कई बार पेशी के दौरान बंदी भाग चुके हैं।
लेकिन इस बार अधिवक्ताओं की सजगता के कारण निरूद्ध बंदी साजिश में सफल नहीं हो सका। इस दौरान आंख में मिर्च जाने से गंभीर सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. रोशन पटेल ने बताया एक 36 वर्षीय सिपाही हिमांशु आया था, जिसका इलाज करके घर भेज दिया गया है। उनको आंख के डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी गई है।
साथी की मदद से भागने की रची थी साजिश
मीडिया के सामने बयान में बंदी सैफ ने कहा उसका एक मित्र अमर भी साथ जेल में बंद था। उसी ने ये तरीका बताया था कि पेशी जब आओगे तो मैं चुपचाप तुमको मुट्ठी में मिर्च पकड़ दूंगा। इसके बाद तुम सिपाही की आंख में झोंक देना। इससे तुमको पांच मिनट का मौका मिल जाएगा। इसके बाद भाग जाना। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 : कौशल्या नंद गिरी ने कहा, सभी मिलकर महाकुंभ को स्वच्छ बनाए