Etawah: सफारी पार्क के कर्मचारियों को दिया गया वन्यजीवों को रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों ने साझा किए अपने अनुभव

Etawah: सफारी पार्क के कर्मचारियों को दिया गया वन्यजीवों को रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों ने साझा किए अपने अनुभव

इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी के कर्मचारियों को वन्यजीवों के रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बताया गया कि टाइगर व अन्य वन्यजीवों को किस तरह रेस्क्यू किया जाना है। इस संबंध में प्रशिक्षण देने के लिए आए प्रशिक्षकों ने अपने अनुभव भी बताए।

सोमवार को इटावा सफारी पार्क के कर्मचारियों के लिए वन्यजीवों के रेस्क्यू प्रशिक्षण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने रेस्क्यू के संबंध में अपने अनुभवों को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि रेस्क्यू के समय क्या-क्या सावधानी बरती जानी चाहिए। 

पशुपालन विभाग के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा आरके सिंह ने लेपर्ड, टाइगर तथा अन्य वन्यजीवों के रेस्क्यू में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों की जानकारी दी। इसके साथ ही उनके प्रयोग के संबंध में भी जानकारी दी। सफारी पार्क के बायोलॉजिस्ट बीएन सिंह, पशु चिकित्सक डा रोबिन सिंह यादव, डा शेलेन्द्र सिंह ने भी रेस्क्यू से संबंधित जानकारी साझा की गयी। 

बिजनौर में वन्यजीवों के रेस्क्यू में अपनी सेवाएं दे चुके शिक्षा अधिकारी कार्तिक द्विवेदी ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर सफारी पार्क के अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्तमान में सफारी पार्क में वास कर रहे वन्यजीवों के समुचित देखरेख के लिए सावधानी बरतने का भी प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें- Kannauj: अखिलेश यादव ने एक्स पर किया ट्वीट, लिखा- इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही भाजपा...सपा सरकार में की थी वर्ल्ड क्लास प्लानिंग