Barabanki Accident : अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत

Barabanki Accident : अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत

बाराबंकी, अमृत विचार : तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा है।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारन पुरवा मजरे जुरौंडा निवासी चालक अखिलेश के साथ जितेंद्र कुमार व उनके भाई सर्वेश ट्रैक्टर ट्राली पर धान लादकर बिक्री करने गए थे। रविवार की रात वापस आते समय जब लखनऊ गोंडा मुख्य हाइवे मार्ग पर थाना रामनगर के ग्राम सुरवारी के निकट पहुंचे, उसी वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे पर ही पलट गई।

हादसे में चालक समेत दोनों सगे भाई जितेंद्र व सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक अखिलेश व सर्वेश का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- अदालत का फैसला : Double murder case में दोषी को उम्रकैद की सजा