रामपुर : युवक युवती को लेकर फरार, परिजनों के उड़े होश...रिपोर्ट दर्ज

रामपुर : युवक युवती को लेकर फरार, परिजनों के उड़े होश...रिपोर्ट दर्ज

रामपुर, अमृत विचार। युवक मौका पाकर युवती को लेकर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसके बाद से पुलिस युवक और युवती दोनों को तलाश कर रही है। इस मामले में कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। 

मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण का कहना है कि 23 नवंबर को उसकी 19 वर्ष की बेटी घर पर अकेली थी। तभी आरोपी युवक राधे श्याम मौका पाकर उसकी बेटी को अपने साथ ले गया। जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। उसके बाद काफी तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। बाद में पीड़िता के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक राधेश्याम के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  पुलिस युवक और युवती दोनों को तलाश कर रही है।

ये भी पढे़ं : Rampur News : घरेलू कलह के चलते महिला ने फंदे पर लटक कर दी जान, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप