लखीमपुर खीरी : पहली तहरीर लापता, दूसरी पर सातवें दिन दर्ज की चोरी की रिपोर्ट

गोदाम की खिड़की उखाड़कर घुसे चोर उठा ले गए थे तीन लाख के स्पेयर पार्टस

लखीमपुर खीरी : पहली तहरीर लापता, दूसरी पर सातवें दिन दर्ज की चोरी की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। चोरी, लूट की घटनाओं को छुपाने में माहिर सदर कोतवाली पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। सीतापुर हाईवे पर एक ऑटो स्पेयर गोदाम में लाखों की चोरी के मामले की तहरीर ही गायब कर दी। रविवार को गोदाम मालिक ने जब दूसरी तहरीर दी। तब पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।

बतादें कि सीतापुर हाईवे पर वन स्टाप आटो का वर्कशॉप है। 22 नवंबर 24 की रात चोरों ने वर्कशाप पर धावा बोल दिया था। चोर वर्कशॉप की पहली मंजिल पर लगी खिड़की को खोलकर वर्कशाप से करीब तीन लाख रुपये के स्पेयर पार्ट्स चोरी कर ले गए थे। घटना के बाद आसपास के लोगों में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई थी। सूचना पर पहुंची एलआरपी चौकी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। वर्कशाप के पार्टनर शहर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी जयराज नरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस पीड़ित को आजकल करते हुए टरकाती रही। लापरवाही का आलम तो देखिए कि पुलिस घटना की तहरीर भी संभालकर नहीं रख पाई और वह गुम हो गई। इधर जब पार्टनर ने पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बनाया तो पुलिस को तहरीर की याद आई। काफी तलाश के बाद भी तहरीर नहीं मिली। इस पर पार्टनर ने रविवार को पुलिस को दूसरी तहरीर दी, जिसके आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर माहौल खराब करने की कोशिश

ताजा समाचार

Kanpur: न्यू कानपुर सिटी योजना की राह में अड़चनें होंगी दूर, केडीए ने शुरू की भूमि अर्जन की तैयारी
Sultanpur News : पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
कासगंज: हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, शव को खेत में फेंका
Mahakumbh 2025: AI करेगा मेले की निगरानी, 25 सेक्टरों में बसेगा फ्री और ग्रीन महाकुंभ, जानें क्या कुछ है खास 
रानी रामपाल बोलीं-अगले ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की जीत महत्वपूर्ण
बदायूं: कृषक दुर्घटना योजना का आवेदन किया था निरस्त... कोर्ट के आदेश पर एसडीएम व मंडी सचिव देंगे दो लाख रुपये