लखनऊः गैर कानूनी तरीके से चल रहा गोदाम, बिल्डिंग मालिक को जारी नोटिस
लखनऊ, अमृत विचार: गाजीपुर थाना क्षेत्र के शक्तिनगर स्थित उस्मानी ढाल पर बनी 3 मंजिला बिल्डिंग में सोफा, गद्दा और फर्नीचर गोदाम चलवाने वाले बिल्डिंग मालिक चौक के राजा बाजार निवासी प्रद्युम्न रस्तोगी को दमकल विभाग की तरफ से रविवार को नोटिस जारी किया गया है। उसमें पंपिंग चार्ज का बिल भी लगाया गया है। जल्द बिल का भुगतान न करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि प्रद्युम्न रस्तोगी ने गोदाम के लिए बिल्डिंग किराए पर दे रखी है। घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल बिल्डिंग में किया जा रहा था। धमाकों के चलते आस पड़ोस के घरों को खाली करवा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग से बचाव के उपकरण भी बिल्डिंग में सही नहीं थे। यही नहीं फायर एनओसी के लिए भी आवेदन नहीं किया गया। सीएफओ ने बताया कि एलडीए को भी पत्राचार किया गया है। नोटिस का जवाब तय समय में बिल्डिंग मालिक ने नहीं दिया तो बिजली कटवाने के लिए विभाग में पत्राचार किया जाएगा।
सीएफओ ने बताया कि आग बिल्डिंग मालिक की लापरवाही से लगी थी। इसमें कई लोगों की जान भी जा सकती थी। ऐसे में आग बुझाने में जो भी पंपिंग चार्ज आया है। उसकी सूची तैयार कर ली गई है। उसका बिल नोटिस के साथ लगाकर बिल्डिंग मालिक को दे दिया गया है। बताते चलें कि शुक्रवार को लगी आग में करीब 20-25 मजदूर फंस गए थे। जिन्हें खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया था। दमकल विभाग ने 12 गाड़ियों की मदद से पांच घंटे में आग पर काबू पाया था।
यह भी पढ़ेः बजाज शुगर मिल ने दिया किसानों को आश्वासन, 31 जनवरी तक हो जायेगा गन्ना मूल्य का भुगतान