बजाज शुगर मिल ने दिया किसानों को आश्वासन, 31 जनवरी तक हो जायेगा गन्ना मूल्य का भुगतान

30 जनवरी को प्रदेश भर के किसानों ने किया था प्रदर्शन

बजाज शुगर मिल ने दिया किसानों को आश्वासन, 31 जनवरी तक हो जायेगा गन्ना मूल्य का भुगतान

लखनऊ, अमृत विचार: बजाज शुगर मिल ने गन्ना आयुक्त को भेजे पत्र में आश्वासन दिया है कि पेराई सत्र 2023-24 का पूरा गन्ना मूल्य भुगतान 31 जनवरी 2025 तक कर दिया जाएगा। दिनांक 30 नवंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024 तक 100 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया जाएगा। मिल प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि धन उपलब्धता के आधार पर भुगतान प्रक्रिया तेज की जाएगी। उक्त योजना की जानकारी गन्ना आयुक्त को प्रेषित पत्र के माध्यम से दी गई है। इस घोषणा से किसानों को अपने बकाया भुगतान मिलने की उम्मीद जगी है जो लंबे समय से रुका हुआ था।

गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने गोमती नगर स्थित बजाज शुगर मिल मुख्यालय पर शनिवार को अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया था। किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और पराली के साथ कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया था। संगठन ने चेतावनी दी थी कि जब तक 1033 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया भुगतान नहीं होता, तब तक धरना जारी रहेगा। किसानों की मांग पर बजाज शुगर मिल 2023-24 का पूरा बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद किसान माने। वहीं नेताओं ने कहा कि यह वादा पूरा नहीं हुआ तो 10 को महापंचायत करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह ने कहा कि यह हमारे किसानों की जीत है। अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आगे फिर हम आंदोलन रत रहेंगे। हरिनाम सिंह ने बताया कि बजाज ग्रुप की मिलों का कुल 1033 करोड़ रुपये बकाया है। इनमें लखीमपुर खीरी की गोला मिल पर 155 करोड़, पलिया मिल पर 152 करोड़ और खंभार खेड़ा मिल पर 99 करोड़ का बकाया है। पीलीभीत की बरखेड़ा और मकसूदापुर मिलों पर क्रमशः 71.17 करोड़ और 76.39 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है।

यह भी पढ़ेः दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल में छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

ताजा समाचार

Kanpur: प्रपौत्र का पैन कार्ड बनवा रहे थे बाबा...कस्टमर केयर का नंबर मिलाने पर हुए 7.70 लाख की ठगी का शिकार...जानिए पूरा मामला
कासगंज: ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में जिले को मिला प्रथम स्थान
लखनऊ का गुलजार नगर हुआ कूडे़ से 'गुलजार', प्रवेश द्वार पर ही फैला रहता है कूड़ा
Ayodhya News : अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी 34 देशों की फिल्में
वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' ने जीते छह फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड, निर्देशक शिव रवैल बोले- गर्व की बात
Kanpur: स्मार्ट सिटी को दाग लगा रही शास्त्री चौक-सचान चौराहा की सड़क; जगह-जगह पर गड्ढे, बीच-बीच में सड़क हो जाती है लापता