अमरोहा : गन्ने के खेत में निकला आठ फुट लंबा अजगर, जंगल में छोड़ा

हसनपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव के गन्ने के खेत में ग्रामीणों को अजगर दिखाई दिया। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
तहसील क्षेत्र के गांव गंगाचोली में परमा के गन्ने के खेत में आठ फुट लंबा अजगर ग्रामीणों को खेत में कार्य करते समय दिखाई पड़ा। अजगर को देख ग्रामीणों में दहशत मच गई। गन्ने के खेत में अजगर मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद कई ग्रामीण अजगर को गन्ने के खेत से खींचकर सड़क पर ले आए। इसके बाद ग्रामीणों ने अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को पकड़कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वन रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि अजगर मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है।