संभल हिंसा: हाईकोर्ट में SIT जांच के लिए याचिका दाखिल

संभल हिंसा: हाईकोर्ट में SIT जांच के लिए याचिका दाखिल

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा और 5 युवकों की मौत के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

याचिका में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में SIT से जांच कराने की मांग की गई है। हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों ने संभल में फायरिंग और बर्बरता की है, उन पर कार्रवाई की जाये। इसके अलावा याचिका में मुरादाबाद के कमिश्नर संभल के डीएम और एसपी के साथ अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की मांग की गई है। वहीं सर्वे से लेकर हिंसा की पूरी जांच CBI से कराने की मांग भी याचिका में हुई है। यह याचिका वाराणसी के समाजसेवी आनंद प्रकाश तिवारी की तरफ से अधिवक्ता इमरान और विनीत ने दाखिल की है।

मंडलायुक्त ने जन प्रतिनिधियों से की अपील, कहा- माहौल को सामान्य होने में करें सहयोग

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि संभल बवाल में उकसाने और साजिश रचने वालों की पहचान बहुत जल्द होगी। जो भी कार्रवाई होगी साक्ष्यों पर आधारित होगी।

मंडलायुक्त ने बताया कि संभल बवाल में अब तक 74 लोगों की पहचान साक्ष्यों के आधार पर की गई है। बवाल में शामिल आरोपियों में से 27 की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें तीन महिलाएं और तीन नाबालिग शामिल हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि इस मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी है। स्थिति तेजी से सामान्य हो गई है। लोगों से लगातार अपील की जा रही है वह किसी के बहकावे या कहने में न आएं। आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखें। माहौल बिगाड़ने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने बताया कि संभल प्रकरण में साजिश रचने और लोगों को उकसा कर उपद्रव कराने वालों की बहुत जल्द पहचान हो जाएगी। जन प्रतिनिधियों से भी अपील है कि वह माहौल को सामान्य होने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी साक्ष्यों पर ही आधारित होगी। बिना साक्ष्य के कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- झांसी: पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर फूलों के साथ फेंका मोबाइल...बाबा के चेहरे पर लगा फोन, देखें VIDEO