Rampur: ग्रामीण से धोखाधड़ी करके आरोपियों ने मकान पर किया कब्जा, 8 लोगों पर FIR
रामपुर, अमृत विचार: कुछ लोगों ने धोखाधड़ी से ग्रामीण के मकान पर कब्जा कर लिया। बाद में पैसे देने से इन्कार करते हुए उसको पीट दिया। तहरीर के आधार पर खजुरिया पुलिस ने 8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव धावनी बुजुर्ग निवासी अनिल कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसने अपनी ग्राम में गाटा संख्या 204 रकबा- 0.7610 में अपने हिस्से में एक मकान बनवाया था। उसके बाद अनिल कुमार मकान में ताला डालकर काम करने के लिए कहीं चला गया था। इस बीच उसको कुछ रुपयों की आवश्यकता पड़ गई। जिसके बाद ग्रामीण ने गांव के ही रहने वाले बाबूराम से मकान को 3 लाख 50 हजार रुपये में तय कर लिया था। आरोपी ने पीड़ित को 50 हजार दे दिए थे।
बाकी रुपये बैनामे वाले दिन देने को कहा था। लेकिन उसके बाद आरोपी ने मकान पर कब्जा कर लिया। उसके बाद पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित जब 20 जून को दोबारा से बाबूराम के घर पर पैसे मांगने गया तो उसके भाई हरीश, झाझनलाल, भगवानदास, भूपेंद्र, धर्मेंद्र, ब्रजेश, शनि ने एक राय होकर अनिल के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। उसने थाने में जाकर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अनिल कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर खजुरिया पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- रामपुर: सीतारामपुर में बेची बरेली से झांसा देकर लाई गईं तीन महिलाएं